scorecardresearch
 

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश... पोस्टमार्टम के बाद बेटे उमर को सौंपा जाएगा शव

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद बेटे उमर अंसारी को शव सौंपा जाएगा. बांदा मेडिकल कॉलेज में बने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी सुरक्षा बल है. यहीं मुख्तार अंसारी का शव रखा गया है. यहां मुख्तार के बेटे उमर के पहुंचने पर उमर के हस्ताक्षर के बाद पंचनामा भरा जाएगा, जिसके बाद पोस्टमार्टम होगा.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी. (File)
मुख्तार अंसारी. (File)

मुख्तार अंसारी (Mukhar Ansari) की मौत के बाद न्यायिक जांच (judicial inquiry) के आदेश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा. इस मामले में तीन सदस्यीय टीम मजिस्ट्रेटी जांच करेगी.

Advertisement

मुख्तार की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोस्टमार्टम हाउस की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर बैरीकेडिंग लगाई गई है. बांदा पुलिस के साथ-साथ सीएपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.

बांदा मेडिकल कॉलेज में बने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. आसपास किसी को भटकने नहीं दिया जा रहा है. यहीं पर मुख्तार अंसारी का शव रखा गया है. मुख्तार का बेटा उमर सुबह 7:30 बजे पीएम हाउस पहुंचेगा और उमर के हस्ताक्षर के बाद पंचनामा भरा जाएगा, जिसके बाद वीडियोग्राफी में 3 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. इसमें लगभग 2 घंटे लगने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: बांदा अस्पताल में मुख्तार अंसारी की मौत, अस्पताल से सामने आईं तस्वीरें

बता दें कि यूपी की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ गई थी. मुख्तार को उल्टी की शिकायत हुई थी.

Advertisement

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंचे थे. वहां करीब 40 मिनट तक अफसर जेल के भीतर रहे थे.

यह भी पढ़ें: 'गहरी साजिश थी, धीमा जहर दिया जा रहा था...' मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने लगाए गंभीर आरोप

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी बैरक में अचानक बेहोश होकर गिर गया था. इससे पहले मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. दोबारा जब तबीयत बिगड़ी तो मुख्तार को दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर उसके बेटे उमर अंसारी ने कहा कि हम भी इंसान हैं. पिता के न रहने पर जो हाल होता है, वैसा ही मेरा है. पोस्टमॉर्टम होगा. मुझे जो लग रहा है, वो बताने से क्या फायदा. पिता को वार्ड में भर्ती करने की बजाय 3 दिन पहले ICU में रखा था. उनको आईसीयू से सीधे जेल ले गए. मुझे पापा ने बताया था कि उनको SLOW POISON दिया जा रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement