scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार वालों को मिली मिट्टी देने की इजाजत

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 मार्च 2024, 11:01 AM IST

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, प्रशासन के द्वारा सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई. यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा हुआ. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है.

मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, प्रशासन के द्वारा सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई. बता दें कि मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद बेटे उमर अंसारी के साथ गाजीपुर लाया गया. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है.

हत्या, रंगदारी जैसे कई अपराधों में दोषी मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था. मुख्तार के  पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक राजनीतिक परिवार की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. मुख्तार के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था.

10:48 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार वालों को मिली मिट्टी देने की इजाजत

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, प्रशासन के द्वारा सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई. मुख्तार के जनाजे में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि बाहर से आए लोगों को कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया गया. मौके पर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा था. 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी को किया जा रहा सुपुर्द-ए-खाक, समर्थकों को कब्रिस्तान के बाहर रोक गया

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा है. मुख्तार अंसारी के जनाजे के साथ कब्रिस्तान के पास आए समर्थक कब्रिस्तान के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सिर्फ परिजनों को ही अंदर जाने की इजाजत है.

10:10 AM (एक वर्ष पहले)

समर्थकों की भारी भीड़ और सुरक्षा के बीच हुई मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज, अब किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Posted by :- Sakib

समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज हो चुकी है. अब सुपुर्द-ए-खाक के लिए जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी आए हुए लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो कब्रिस्तान के अंदर जाने की कोशिश ना करें. जनाजे की नमाज में आए लोग मुख्तारी अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालना चाहते हैं.

Mukhtar ansari janaza
मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज

(इनपुट- आशीष) 

10:01 AM (एक वर्ष पहले)

कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ मुख्तार अंसारी का जनाजा, सिर्फ परिवार को मिली है मिट्टी देने की इजाजत

Posted by :- Sakib

समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मरहूम मुख्तार अंसारी का जनाजा कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गया है. मुख्तार को जनाजे की नमाज के बाद दफनाया जाएगा.

Advertisement
8:58 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी के जनाजे में सिर्फ परिवार वालों को शामिल होने की इजाजत

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है. पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है.

Mukhtar Ansari hometown

(इनपुट- आशीष)

8:50 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी के घर पर लोगों की भीड़, लगाए जिंदाबाद के नारे

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचने के बाद जनाजे की तैयारी चल रही है. घर पर शव रखा हुआ है और मौके पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. मुख्तार अंसारी के घर के बाहर कुछ लोगों ने 'मुख्तार अंसारी जिंदाबाद' के नारे लगाए. मौके पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

8:36 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी के तदफीन में शामिल होने के लिए गैंगस्टर-राजनेता मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गाजीपुर पहुंचा है. ओसामा, जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुख्तार अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित घर पहुंचा है.

 

7:39 AM (एक वर्ष पहले)

मां की कब्र के पास दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी का शव पैतृक गांव पहुंच गया है. डेड बॉडी को उसकी मां की क्रब के पास में दफनाया जाएगा. मुख्तार अंसारी का शव उसके घर पर ग्लास के चैंबर में रखा गया है और सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मोहम्मदाबाद में भारी पुलिस बल तैनात है और घर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है.

(इनपुट- आशीष)

7:07 AM (एक वर्ष पहले)

ग्लास चैंबर में रखा गया है मुख्तार अंसारी का शव, सुपुर्द-ए-खाक की हो रही तैयारी

Posted by :- Sakib

मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर पहुंच चुका है. मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के घर पर उसके शव को ग्लास के एक चैंबर में रखा गया है. बता दें कि जेल में बंद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को जनाजे में आने की इजाजत नहीं मिल सकी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होने के बाद अफजाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.

Mukhtar Ansari Dead Body

(इनपुट- आशीष) 

Advertisement
6:04 AM (एक वर्ष पहले)

कब्रिस्तान का किया गया मुआयना, परिवार की मौजूदगी में सुपुर्द-एक-खाक होगा शव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

यूपी के माफिया रहे मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा जेल में तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया था. देर रात मुख्तार के शव को शनिवार को मोहम्मदाबाद स्थित उसके आवास पर रखा गया. आज उसे कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसके लिए डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान का मुआयना भी किया है. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी जाएगी. वहीं मुख्तार अंसारी का शव परिवारवालों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

6:01 AM (एक वर्ष पहले)

पिता के जनाजे में शामिल होने की अनुमित के लिए SC पहुंचे थे अब्बास

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को छुट्टी थी, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वैकेशन ऑफिसर से संपर्क किया और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की थी.

3:00 AM (एक वर्ष पहले)

जनाजा निकलने से पहले होगी नमाज, प्रशासन ने बताया सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्तार अंसारी का जनाजा निकलने से पहले नमाज पढ़ी जाएगी और उसके बाद अंतिम क्रिया की जाएगी. सुबह करीब दस बजे नमाज-ए-जनाजा होगी. इसके बाद मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 

2:13 AM (एक वर्ष पहले)

मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचा शव वाहन, सामने आई वीडियो

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्तार अंसारी का शव दे रात सवा एक बजे करीब गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद पहुंच गया. मोहम्मदाबाद में ही मुख्तार अंसारी का आवास है. यहीं के क्रबिस्तान में आज सुबह उसे दफनाया जाएगा. मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे काफिले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शव वाहन को घर में प्रवेश कराया जा रहा है. 

मुख्तार अंसारी

1:24 AM (एक वर्ष पहले)

सुबह 10 बजे दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव, पिता की कब्र के बगल में होगा दफन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्तार अंसारी के शव को सुबह की नमाज के बाद दफनाया जाएगा. उसे 10 बजे मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी जाएगी, और वहीं पर मुख्तार अंसारी का शव परिवारवालों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Advertisement
1:19 AM (एक वर्ष पहले)

मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचा शव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्तार अंसारी के शव को लेकर काफिला देर रात तकरीबन सवा एक बजे गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित उसके आवास पर पहुंच गया है. काफिला देर रात मोहम्मदाबाद पहुंचा. यहां आज सुबह मुख्तार अंसारी के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया जाएगा. इस दौरान आवास पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं. पूरे मोहम्मदाबाद में चाक-चौबंद सुरक्षा है.

1:07 AM (एक वर्ष पहले)

मोहम्मदाबाद की ओर बढ़ रहा है काफिला, 15 किमी रह गई है दूरी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्तार अंसारी के शव को लेकर जा रहा काफिला, मोहम्मदाबाद की तरफ बढ़ रहा है. काफिला गाजीपुर पहुंच चुका है, थोड़ी ही देर में वह मोहम्मदाबाद पहुंच जाएगा. इसके पहले सामने आए अपडेट में जानकारी मिली थी कि काफिले ने देवकली को पार कर लिया था और यहां से गाजीपुर की सीमा में प्रवेश कर गया था. मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

1:02 AM (एक वर्ष पहले)

छावनी में तब्दील हुआ गाजीपुर, मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal
गाजीपुर इस वक्त छावनी बना हुआ है. थोड़ी देर में यहां मुख्तार अंसारी के शव को लेकर काफिला पहुंचने वाला है. भारी लाव-लश्कर के साथ मुख्तार अंसारी के घर डीएम, एसएसपी, आईजी रेंज पहुंचे हुए हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है.

 

 

 

Advertisement
Advertisement