scorecardresearch
 

भाभी निकहत की गिरफ्तारी पर भड़का मुख्तार का दूसरा बेटा, कहा - परिवार को मिटाने की कोशिश

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की गिरफ्तार के बाद मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर ने पुलिस प्रशासन पर अपनी भड़ास निकाली है. उमर ने कहा है कि उनके पूरे परिवार को मिटाने की साजिश रची जा रही है और झूठे मामले में भाभी को फंसाकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

Advertisement
X
निकहत की गिरफ्तारी पर भड़का देवर उमर
निकहत की गिरफ्तारी पर भड़का देवर उमर

मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है लेकिन अब परिवार ने उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर अंसारी ने कहा कि मेरी भाभी को फंसाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

बता दें कि चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से अलग कमरे में मुलाकात के दौरान ही एसपी और डीएम के छापे में निकहत अंसारी पकड़ी गईं थीं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

उमर अंसारी ने भाभी को फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को आम मुलाकातियों की तरह मेरी भाभी (निकहत अंसारी W/O अब्बास अंसारी) चित्रकूट जेल में विधायक जी (अब्बास अंसारी) से मिल कर जब बाहर निकल रहीं थीं तभी उनको हिरासत में ले लिया गया.

उमर अंसारी ने अपनी भाभी को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास से मोबाइल, नकदी और ज्वेलरी बरामद की गई जबकि ये सब पूरी तरह झूठ है और एक साजिश के तहत ये बरामदगी दिखाई गई है.

उमर अंसारी ने कहा, 'जेल में जो चीजें ले जाना नियम के खिलाफ या गैरकानूनी हैं उन्हीं चीजों को निकहत अंसारी से बरामद कर झूठी घटना दिखाई जा रही है. उमर ने कहा कि चूंकि बड़े भाई अब्बास अंसारी को भी झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दिया गया है इसलिए सारे मुक़दमे की पैरवी और भागदौड़ मेरी भाभी निकहत अंसारी द्वारा ही की जा रही थी इसलिए शासन-प्रशासन ने उनको फंसा कर जेल में डाल दिया.

Advertisement

उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि विधायक अब्बास अंसारी की पैरवी ठीक से ना हो सके इसलिए ये साजिश रची गयी है. उन्होंने कहा कि भाभी की गिरफ्तारी की खबर को कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बिना दूसरा पक्ष जाने और  बगैर तथ्यों के सरकार के दबाव में आपत्तिजनक तरीके से परोसना शुरू कर दिया है जो की बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

उमर अंसारी ने कहा कि हमारे परिवार को सामंतवादी और मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों द्वारा मेरे  पिता, माता, मेरे भाई, मुझे और अब मेरी भाभी को फंसाकर मिटाने की कोशिश हो रही है.

अंसारी ने कहा, महिला सशक्तिकरण के इस जमाने में एक महिला जिसका अपराध से कोई लेना देना नहीं हैं और जिसका छोटा सा बच्चा है उसे झूठे और बेबुनियाद केस में फंसाकर सरकार पीठ थपथपा रही है.


 

Advertisement
Advertisement