मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है लेकिन अब परिवार ने उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर अंसारी ने कहा कि मेरी भाभी को फंसाने की कोशिश की गई है.
बता दें कि चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से अलग कमरे में मुलाकात के दौरान ही एसपी और डीएम के छापे में निकहत अंसारी पकड़ी गईं थीं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
उमर अंसारी ने भाभी को फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को आम मुलाकातियों की तरह मेरी भाभी (निकहत अंसारी W/O अब्बास अंसारी) चित्रकूट जेल में विधायक जी (अब्बास अंसारी) से मिल कर जब बाहर निकल रहीं थीं तभी उनको हिरासत में ले लिया गया.
उमर अंसारी ने अपनी भाभी को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास से मोबाइल, नकदी और ज्वेलरी बरामद की गई जबकि ये सब पूरी तरह झूठ है और एक साजिश के तहत ये बरामदगी दिखाई गई है.
उमर अंसारी ने कहा, 'जेल में जो चीजें ले जाना नियम के खिलाफ या गैरकानूनी हैं उन्हीं चीजों को निकहत अंसारी से बरामद कर झूठी घटना दिखाई जा रही है. उमर ने कहा कि चूंकि बड़े भाई अब्बास अंसारी को भी झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दिया गया है इसलिए सारे मुक़दमे की पैरवी और भागदौड़ मेरी भाभी निकहत अंसारी द्वारा ही की जा रही थी इसलिए शासन-प्रशासन ने उनको फंसा कर जेल में डाल दिया.
उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि विधायक अब्बास अंसारी की पैरवी ठीक से ना हो सके इसलिए ये साजिश रची गयी है. उन्होंने कहा कि भाभी की गिरफ्तारी की खबर को कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बिना दूसरा पक्ष जाने और बगैर तथ्यों के सरकार के दबाव में आपत्तिजनक तरीके से परोसना शुरू कर दिया है जो की बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
उमर अंसारी ने कहा कि हमारे परिवार को सामंतवादी और मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों द्वारा मेरे पिता, माता, मेरे भाई, मुझे और अब मेरी भाभी को फंसाकर मिटाने की कोशिश हो रही है.
अंसारी ने कहा, महिला सशक्तिकरण के इस जमाने में एक महिला जिसका अपराध से कोई लेना देना नहीं हैं और जिसका छोटा सा बच्चा है उसे झूठे और बेबुनियाद केस में फंसाकर सरकार पीठ थपथपा रही है.