scorecardresearch
 

'जिंदगी और मौत का मालिक अल्लाह...', मुख्तार के बेटे उमर अंसारी का बयान, पोस्टमार्टम को लेकर कही ये बात

पिता मुख्तार की मौत पर बेटे उमर अंसारी ने कहा कि अल्लाह ही जिंदगी और मौत का मालिक है. हमें न्यायपालिका से उम्मीद है कि इसकी जांच होगी, क्योंकि ये मौत नहीं, हत्या है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी और उमर अंसारी
मुख्तार अंसारी और उमर अंसारी

यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत पर छोटे बेटे उमर अंसारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये नेचुरल डेथ नहीं बल्कि हत्या है. उमर अंसारी ने पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से करवाने की अपील की है. उमर ने कहा कि हमें यहां के लोगों पर विश्वास नहीं है. हमारी अपील पर डीएम साहब को फैसला करना है. 

Advertisement

पिता मुख्तार की मौत पर बेटे उमर अंसारी ने कहा कि अल्लाह ही जिंदगी और मौत का मालिक है. हमें न्यायपालिका से उम्मीद है कि इसकी जांच होगी, क्योंकि ये मौत नहीं, हत्या है. इससे पहले उमर और उसके परिवार के लोगों ने मुख्तार को 'धीमा जहर'दिए जाना का आरोप लगाया था. 

ये भी पढ़ें- जिस जगह कृष्णानंद राय के काफिले पर हुई थी 400 राउंड फायरिंग, वहां से ग्राउंड रिपोर्ट, Mukhtar की मौत पर गांव वालों ने कही ये बात

फिलहाल, उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को चिट्ठी लिखकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम दोबारा कराने की याचिका दी है. उमर ने दिल्ली एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम कराने को कहा है. हालांकि, बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम हो चुका है. इस बीच उमर नमाज पढ़ने भी गया था. वापस आने पर मीडिया से बात कर इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी 

बता दें कि मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी. बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे. न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है. मुख्तार का परिवार भी न्यायिक जांच की मांग कर रहा है. सीजेएम एम-एमएलए कोर्ट की गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी.

जानकारी के मताबिक, बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार का शव गाजीपुर लाया जाएगा. बांदा से फतेहपुर जनपद में शव वाहन की एंट्री होगी. इसके बाद फतेहपुर से कौशांबी के रास्ते कोखराज हंडिया बाईपास से प्रयागराज की सीमा में एंट्री होगी. कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही की सीमा से होते हुए मुख्तार के शव को गाजीपुर लाया जाएगा. 

इसके लिए फिलहाल 420 किलोमीटर का रूट प्लान तैयार किया गया है. बांदा पुलिस की टीमें गाजीपुर तक जाएंगी. इसके साथ ही हर जिले की फोर्स अपने जिले की सीमा में सुरक्षा देगी.

भाई सिबगतुल्लाह अंसारी का बयान 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उनके भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि मुख्तार बताता रहा कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. ये सब साजिश से हुआ है, ये एक जघन्य घटना है. हमें ऊपर वाले पर भरोसा है कि वो बदला लेगा. अल्लाह सब देख रहा है. अल्लाह के घर देर है, अंधेर नहीं है. जेल में कोई सुरक्षित नहीं है. कोर्ट को संज्ञान लेकर घटना की जांच करनी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं. बांदा से लेकर गाजीपुर, मऊ तक में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी उतारा गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement