उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा से पहले कौशांबी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. परीक्षार्थियों को एग्जाम में पास कराने वाले वाले तीन मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए मुन्ना गैंग के पास से 8 लाख रुपये, मोबाइल, लैपटॉप समेत कई दस्तावेज बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी में चल रही पुलिस परीक्षा को लेकर शातिरों का गैंग जिले में सक्रिय हो चुका है. पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लोगों को झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की वसूली हो रही है. एडीजी और आईजी के निर्देश पर एसपी ने साइबर सेल और एसओजी टीम टीम को सक्रिय किया.
ये भी पढ़ें- डॉक्टरी की फर्जी डिग्री, कई लड़कियों से शादी, 'मुन्ना भाई MBBS' देखकर बना ठग
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
इसी बीच साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा नहर पुलिया के पास एक बेलोनो कार में कुछ युवक अभ्यर्थियों से अवैध वसूली करने के फिराक पर खड़े हैं.
ओसा नहर पुलिया के पास से तीन आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर कि इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने ओसा नहर पुलिया के पास से बलेनो कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से 8 लाख 84 हजार रुपये, एक फर्जी पुलिस आईडी, 5 मोबाइल, दो लैपटॉप, 18 पुलिस भर्ती के प्रवेश पत्र, दो फर्जी दस्तावेज, तीन हस्ताक्षर समेत चेक बरामद हुआ.
पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाली जानकारी मिली
इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वह पुलिस भर्ती शुरू होते ही अपने रिश्तेदार, परिचित के माध्यम से सक्रिय हुए थे. आरोपियों की पहचान मऊ को रहने वाले आयुष पांडेय, नवीन सिंह और भदोही के रहने वाले पुनीत सिंह के रूप में हुई. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी आरोपियों से पूछताछ की. इस दौरान कई चौकाने वाली जानकारी मिली है.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी में साइबर सेल सर्विलांस टीम, स्वाट टीम के द्वारा एक गैंग के तीन सदस्य आयुष पांडे, नवीन सिंह और पुनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. ये विभिन्न परीक्षाओं में बैठने और अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर उनसे उगाही करते थे. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे पहले प्रतियोगी परीक्षा दिया करते थे. उसमें असफल होने पर उन्होंने पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसा लेना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में PET की परीक्षा देते दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
फिलहाल, पुलिस टीम गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए लगी है. जल्द ही सभी की गिरफ्तार की जाएगी. मंझनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे.