उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो युवकों की मौत से सनसनी फैल गई. 22 वर्षीय विजय पांडेय का शव परेड सरकार गांव से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में चाकुओं से गुदा हुआ मिला. विजय को आधी रात करीब 2:45 बजे गांव के ही दोस्त दीपक पांडे ने फोन कर बुलाया था. पुलिस जांच में जुटी थी कि तभी कटरा थाना क्षेत्र के छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर दीपक का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला. इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है.
बताया जा रहा है कि विजय पांडेय को रात में उसके दोस्त दीपक का कॉल आया, जिसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला. सुबह गांव वालों ने सड़क किनारे उसकी लाश देखी. मृतक के पिता राम कुमार पांडेय ने बताया कि विजय, पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित भूषण का चार साल से ड्राइवर था. विजय के शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे और खून से सने कपड़े देखकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
दो युवकों की लाश मिलने से मचा हड़कंप
घटना के कुछ ही देर बाद खबर आई कि विजय को फोन कर बुलाने वाला दीपक भी मृत पाया गया. रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिलने से पुलिस की जांच में और भी सस्पेंस बढ़ गया है. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, दीपक को रेलवे क्रॉसिंग के पास विजय की मोटरसाइकिल से अकेले जाते देखा गया था. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच टीमों को लगाया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक विजय के पिता राम कुमार पांडेय ने कहा कि हमें न्याय चाहिए, जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए.