उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक चार साल के मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने हत्या को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि खेल-खेल में उसके बच्चे की लड़ाई पड़ोस में रहने वाले बच्चे से हो जाती थी. बस यही बात महिला को नागवार गुजरी. फिर उसने पड़ोसी के बच्चे को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप उठी.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने बहाने से 4 साल के मासूम को उठाया और अपने घर ले गई. इसके बाद उसे बेहरमी से चाकू और हथौड़े से मासूम की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर तलाब किनारे फेंक दिया. मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
4 साल के मासूम की हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार
बता दें, कहिंजरी गांव निवासी इमरान का इकलौता चार वर्षीय बेटा अब्दुल कादिर शुक्रवार दोपहर दो बजे घर के खेलते समय लापता हो गया था. खोजबीन करने के बाद रात करीब नौ बजे अब्दुल कादिर का शव घर के पास बने तालाब किनारे पड़ा मिला था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में खून का थक्का जमने के साथ-साथ आंख और शरीर में कई जगह चोटों से मौत का कारण स्पष्ट हुआ. मृतक की मां साजरा ने पड़ोसी अरमान की पत्नी रिहाना पर हत्या कर शव गायब करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शक के आधार पर पुलिस ने रिहाना को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया
पुलिस आरोपी महिला की शिनाख्त पर मर्डर में इस्तेमाल हथौड़ी और चाकू बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बताया चार साल के मासूम की हत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.