उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) की हत्या कर दी. वारदात के समय वह घर पर अकेली थी. शुक्रवार सुबह घर में उनका लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला. हमलावरों ने उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक मृतक बीडीसी सदस्य रामवती देवी का बेटा यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है. जिस समय यह घटना हुई तब मृतक महिला के पति शादी समारोह में गए हुए थे. पति जब देर रात घर लौटे तो दरवाजा बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. फिर किसी तरह से घर के अंदर घुसे और देखा कि उनकी पत्नी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हैं. तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों से पूछताछ की. मृतका के पति से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक महिला का बेटा दरोगा है और इटावा में तैनात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि हत्या का कारण क्या है और हत्यारे कौन हैं.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र स्थित रैना गांव की घटना है. बीडीसी सदस्य की हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फोरेंसिक टीम लेकर घटना स्थल से नमूने एकत्र किए हैं.