scorecardresearch
 

बलिया डबल मर्डर: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, नए साल पर की थी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

नए साल के दिन बीयर शॉप पर दो युवकों की हत्या के मुख्य आरोपी शिवम राय को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में उसे पैर में गोली मारी गई. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बलिया के कोटवा नारायणपुर गांव में नए साल के दिन बीयर शॉप पर हुई दो युवकों की हत्या के मुख्य आरोपी शिवम राय को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को बीयर खरीदने गए प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि शिवम राय, बिट्टू यादव, प्रियांशु राय और रुदेश राय नाम के युवकों ने धारदार हथियारों के साथ प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा पर हमला कर दिया था. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी. 

डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

मृतकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी शिवम राय एक स्थान पर मौजूद है. जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया.

पुलिस को शिवम के पास से एक पिस्टल, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद हुई. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने कोटवा कस्बे की दुकानें बंद कर दीं और राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया.

Advertisement

एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली

गुरुवार रात भारी सुरक्षा के बीच मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. प्रशांत पटना में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और अपने दो साल के बेटे का जन्मदिन मनाने गांव आया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement