उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा और शव को एक खंडहर पड़े मकान में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था. मृतक ने अपनी शादी को बचाने का काफी प्रयास किया. पत्नी ने अपने पति के सामने बेहद मुश्किल शर्त रखी. जिसे पूरा करने का उसने प्रयास किया लेकिन आखिर में उसकी हत्या कर दी गई.
पत्नी ने अपने पति से कहा कि वो अपने साथ प्रेमी को रखना चाहती है. जिस पर पति ने हामी भर दी और तीनों साथ रहने लगे. लेकिन कुछ दिन बाद इनके बीच मनमुटाव बढ़ गया. फिर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला दबाया और चाकुओं के गोदकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को चादर में लपेट कर पास के खंडहर मकान में फेंक दिया.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
दरअसल बीती 22 तारीख को थाना क्रोसिंग रिपब्लिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बहरामपुर में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई. शव की पहचान शिवम उर्फ सोनू पुत्र अनिल गुप्ता निवासी ग्राम नावर थाना गोहन जिला जालौन के रूप में हुई. जो एक किराये के मकान में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के बहरामपुर इलाके में रह रहा था.
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मृतक के फोन की सीडीआर चेक की. मकान की सीढ़ियों पर लगे खून के धब्बे व कमरे के फर्श पर लगे खून के धब्बों का मिलान किया गया. बेंजाइन टेस्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मैनुअल इनपुट के माध्यम से हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक की पत्नी 25 वर्षीय प्रियंका और उसके प्रेमी गर्जन यादव (23) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ में प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उसका गर्जन यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मार्च 2023 में अपने पति शिवम उर्फ सोनू से झगड़ा कर गर्जन यादव के घर बलिया चली गई थी. शिवम अपनी पत्नी को ढूंढता हुआ गर्जन यादव के घर पहुंचा. वहां उसने प्रियंका से विनती कर घर चलने को कहा. इस प्रियंका ने कहा कि वो अपने गर्जन यादव को भी अपने साथ रखेगी. बेटी की खातिर शिवम इस बात के लिए तैयार हो गया और तीनों नोएडा आकर रहने लगे. कुछ दिन तीनों के बीच झगड़े होने लगे. बीते 20 दिसंबर को प्रियंका और गर्जन ने मिलकर शिवन की हत्या कर दी और शव को चद्दर में लपेटकर फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.