उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शादी में नशा कर रहा था. बुजुर्ग ने उसे ऐसा ना करने से रोका. इससे गुस्साए दंबग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से बुजुर्ग को पीटा और उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसकी लाश को घसीटता हुआ ले गया और कुएं में फेंक दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह घटना गाजीपुर गांव में हुई, मृतक भतीजे नीरज चौहान ने बताया कि गांव के रहने वाले टिककर सिंह के परिवार में गुरुवार को एक शादी समारोह था जिसमें डीजे पर गाना बज रहा था. इसी दौरान गांव का रहने वाला छोटू दुबे वहां पर आया और नशा करने लगा. उस समय घर पर महिलाएं भी थी इसलिए किंकर ने छोटू को नशा करने से रोका. इस पर दोनों की बहस हो गई और छोटू ने किंकर की पिटाई कर दी.
दबंग ने पीट-पीटकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा
ग्रामीणों का कहना है कि छोटू दुबे दबंग किस्म का शख्स है, उसके पिता पर भी कई मर्डर कर चुके हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कुएं ने निकाला और मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे कुएं के आसपास भी खून के धब्बे पड़े हुए थे.
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
एसीपी रंजीत कुमार का कहना है किंकर सिंह की हत्या की सूचना मिली थी उनके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे. आसपास भी खून काफी पड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.