उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपस में बात कर रहे दो अलग-अलग समुदाय के दोस्तों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, बचाव में आए एक युवक के 50 वर्षीय पिता को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बना ली है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जरी कारोबारी सरताज का बेटा शाहरुख अपने कुछ हिंदू दोस्तों के साथ सड़क पर बात कर रहा था. बस यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने लाठी, डंडों, हॉकी और रॉड से शाहरुख और उसके दोस्तों पर हमला बोल दिया. इस दौरान आसपास के लोग बीच बचाव करने लगे और शाहरुख के पिता सरताज भी मौके पर पहुंच गए. आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. शाहरुख का कहना है कि वह अपने दोस्तों से बात कर रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने कहा कि इनसे क्यों दोस्ती करते हो इसके बाद वह लोग भद्दे कमेंट करने लगे. साथ ही गालियां भी दी. विरोध किया तो हाथापाई करने लगे फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जब उसके पिता उसे बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उन्हें मार डाला.
इस मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में दो पक्षों में विवाद हो गया था. एक युवक अपने दोस्तों से हंसी मजाक कर रहा था. जिसमें दो पक्षों में लाठी डंडे और ईट पत्थर चल गए. एक पक्ष के सिर में गंभीर चोट आई. घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.