उत्तर प्रदेश के देवरिया में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिर शव को खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जंगल अकटहा की है. यहां रहने वाले बंशू निषाद के चार बेटे अर्जुन निषाद, मेवालाल निषाद, नंदलाल निषाद और लालचंद निषाद है और सभी गांव में रहकर मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे हैं. जब बंटवारा हुआ तो नंदलाल के हिस्से का पेड़ बड़े भाई मेवालाल की जमीन पर आ गया. बड़ा भाई मेवालाल अपने दरवाजे से पेड़ काटने के लिए कहता था लेकिन पेड़ पर लगे आम उसके बच्चे तोड़कर खा जाते थे. इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होता था.
बड़े भाई ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या
गुरुवार को भी मेवालाल के बच्चों ने अपने चाचा के पेड़ से आम तोड़े. जिसकी शिकायत नंदलाल ने अपने बड़े भाई मेवालाल से की. इस बात पर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. लेकिन रात में जब छोटा भाई नंदला दरवाजे के बाहर सो रहा था तो बड़े भाई मेवालाल ने लाठी से उसके सिर पर प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई. फिर उसके शव को घर के कुछ दूर खेत मे फेंक दिया.
सुबह ग्रामीणों ने नंदलाल का लहुलूहान शव देखा तो पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी. घटनास्थल पर एसडीएम अरुण कुमार, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, सीओ रुद्रपुर जीलाजित सिंह भी पहुंचे. ग्रामीणों से जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा.
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को किया अरेस्ट
इस मामले में सीओ रुद्रपुर जीलाजित सिंह ने बताया कि मृतक नंदलाल को थोड़ा कम सुनाई देता था उसकी कोई संतान नहीं है और इसका एक आम का पेड़ बड़े भाई आरोपी मेवालाल के जमीन यानी उसके दरवाजे पर था. इस बात को लेकर दोनों भाइयों मे विवाद होता था. बीते दिन भी विवाद हुआ मेवालाल के बच्चों ने अपने चाचा नंदलाल के पेड़ से आम तोड़ लिए थे.
इस बात पर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया था. कुछ लोगों के बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था. आरोप है कि देर रात सोने के दौरान बड़े भाई ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी मेवालाल और उसकी पत्नी गिरजा को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना की विवेचना की जा रही है.