scorecardresearch
 

पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाली महिला निकली पति की कातिल, ऐसा खुला हत्या का राज

कानपुर में एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके दो सालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने भाइयों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी. फिर थाने में पति के झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाकर वह अन्य लोगों को फंसाना चाहती थी.

Advertisement
X
पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार
पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

कानपुर में मंगलवार को एक महिला अपने भाइयों पर हुई पुलिस कार्रावाई का विरोध करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. उसने घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा किया. एसपी समेत अन्य अफसरों ने पहुंचकर महिला को समझाया और उसे नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने हर किसी को चौंका दिया.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला ने भाइयों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी. फिर थाने में पति की झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाकर वह अन्य लोगों को फंसाना चाहती थी. जब पुलिस को साजिश का पता चला, तो महिला के भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसका विरोध करने के लिए वह पानी की टंकी पर चढ़ गई थी.  

हत्या के आरोप से खुद को बचाने के लिए चढ़ी थी टंकी पर

अफसाना नाम की महिला ने बताया कि वह पति की पिटाई से परेशान थी. इसलिए उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की हत्या की. पुलिस द्वारा आरोपी भाइयों को जेल भेजे जाने के बाद उसे खुद भी जेल जाने का डर सताने लगा.

इससे बचने के लिए वह पानी की टंकी पर चढ़कर नाटक करने लगी थी. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

महिला ने भाइयों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार जो महिला टंकी पर चढ़ी थी, उसका नाम अफसाना है. उसने 30 अप्रैल को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक शकील की बाइक पांडू नदी से बरामद की थी.  

वहीं, मृतक का शव फतेहपुर के पास नदी से बरामद किया गया था. इस पूरे मामले की विवेचना करने पर पुलिस ने मृतक के सालों को आरोपी बनाकर जेल में भेजा था. 

हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था

पुलिस ने बताया कि अफसाना अपने पति शकील की पिटाई से परेशान थी. इस कारण वह अपने मायके चली गई थी. वहां उसने अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर पति शकील को घर बुलाया और शराब पिलाई.

इसके बाद शकील को पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के भाइयों ने बाइक और शव को पांडु नदी में फेंक दिया था. जब नाले के पानी सूखने लगा, तो बाइक का हैंडल नजर आया. इसके बाद बाइक और मृतक के बाद शव को भी बरामद कर लिया गया था.  

Advertisement
Advertisement