उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रात में खेत की रखवाली करने गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस हत्याकांड के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस का कहना है कि कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है.
DSP का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. यह मामला मरका थाना क्षेत्र के पिण्डारन गांव का है. यहां रहने वाले 62 वर्षीय प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू अपने खेतों में सिंचाई करने के बाद रखवाली करने के उद्देश्य से खेतों में रुके हुए थे. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जब परिजनों ने खेतो में शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए, चीख पुकार मच गई.
बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या
सूचना मिलते ही एसपी अंकुर अग्रवाल समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली. मृतक खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करते थे. DSP राजवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र गांव पिण्डारन में गेहूं के खेत मे एक व्यक्ति की डेडबॉडी मिली है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
मौके से मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा कि सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक प्रेमचंद के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.