नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला वकील के पति पूर्व IRS अधिकारी ने 4.50 करोड़ रुपये का घर बेचने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही इस सनसनीखेत वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद आरोपी पति घर के स्टोर रूप में छुप गया था. जिसे पुलिस ने देर रात करीब 3 बजे दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
रविवार थाना सेक्टर 20 पुलिस को मृतिका के भाई ने सूचना दी थी कि सेक्टर 30 के D- 40 में रहनी वाली 61 वर्षीय रेनू सिन्हा पिछले दो दिनों से फोन नही उठा रही हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का भाई और बहन के मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा तो देखा महिला अधिवक्ता का शव बाथरूम में पड़ा हुआ है. कान से खूल निकल रहा था और चेहरे पर भी कुछ हल्के चोट के निशान थे.
बंगले के स्टोर रूप में छुपा बैठा था आरोपी पति
मृतका के भाई ने अपने जीजा नितिन सिन्हा पर हत्या का आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई. मृतका के पति का फोन बंद होने के कारण पुलिस उसे ट्रेस नही कर पा रही थी, आखिरी लोकेशन घर का दिखाई दे रहा था. रात तक पुलिस मृतका के परिजनों के सामने घर पर ही छानबीन करती रही, पुलिस ने घर के सभी कमरों के ताला तोड़कर जांच की. इसी कड़ी में देर रात करीब 3 बजे छत पर बने स्टोर रूम का ताला तोड़ा तो महिला का पति अंदर ही बैठा मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी नितिन सिन्हा 1988 बैच का IRS अधिकारी है
आरोपी पति नितिन सिन्हा 1988 बैच का IRS अधिकारी है, हालांकि नौकरी के कुछ साल बाद ही नितिन ने VRS ले लिया था. परिवार के पास प्रोपर्टी काफी थी, ऐसे में नितिन प्रोपर्टी की देखरेख में जुट गया, वह जिस मकान में रह रहे थे वो नितिन के माता पिता के नाम था जो बाद में नितिन और मृतिका रेनू के नाम ट्रांसफर हो गया था. दोनों के बच्चे विदेश में रहते है, ऐसे में बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से नितिन कोठी मकान को बेचना चाह रहा था. जिसका सौदा उसने 4.50 करोड़ में कर दिया था और उसके लिए उसने एक पार्टी से लगभग 55 लाख रुपये बयाना भी ले लिए थे. लेकिन मृतक महिला इस सौदे का विरोध कर रही थी और इसी कारण पति ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस की मानें तो आरोपी ने रविवार को घर को देखने के लिए डीलर को बुलाया पत्नी इस बात का विरोध कर रही थी और दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई, इसी दौरान पति ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी. नितिन ने पत्नी का गला दबाने की कोशिश और रेनू बाथरूम में गिर गई. बताया जा रहा है कि रेनू सिन्हा को कैंसर, बोन कैंसर के साथ पेक्रियास में दिक्कत थी जिस कारण गिरने से महिला के नाक और कान से खून निकल गया, थोड़ी ही देर में ही रेनू की मौत हो गई.
4.50 करोड़ में बंगला बेचना चाहता था आरोपी
आरोपी पति जो ब्रिटेन का पासपोर्ट होल्डर था वो ब्रिटेन भागने के फिराक में था. लेकिन जाने से पहले उसे प्रोपर्टी को डीलर को दिखाना था ऐसे में वो हत्या के बाद भी मकान में ही रूका रहा जब प्रोपर्टी देखने के लिए पार्टी पहुंची तो आरोपी ने ग्राउंड फ्लोर मंजिल के बजाय पहली मंजिल दिखा दी और बोला कि ग्राउंड फ्लोर भी सेम है. प्रोपेर्टी देखकर पार्टी चली गई. नितिन मोबाइल चार्ज कर भागने की फिराक में था. इसी बीच मृतका के भाई ने बहन के फोन न उठाने के कारण आरोपी पति को कॉल किया और आरोपी ने खुद को कहीं दूसरी जगह होना बताया और उसके बाद फोन बंद कर लिया.
बाथरूप में पड़ी थी महिला वकील की लाश
इसी बीच रेनू सिन्हा की बहन और भाई पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. आरोपी स्टोर रूम में छुप गया. इस मामले पर डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना थाना 20 को प्राप्त हुई थी कि एक महिला जिनका नाम रेनू सिन्हा है वह अपने घर से 2 दिन से मिसिंग है. यह जानकारी उनके भाई अजय कुमार द्वारा दी गई थी. तत्काल उसे पर फॉरेंसिक की टीम एसीपी डीसीपी सभी लोग मौके पर पहुंचे घर अंदर से लॉक था. दरवाजा तोड़ने के बाद जब एंट्री की गई तो देखा कि बेडरूम के बगल वाले रूप में बाथरूप में महिला की लाश पड़ी थी.
ब्रिटेन भागने की फिराक में था आरोपी
तत्काल फॉरेंसिक की टीम ने पूरे घटना स्थल का एनालिसिस किया एनालिसिस करने के बाद इसमें मृतिका के भाई के तहरीर पर एक अभियोग 302 का पंजीकृत किया गया और उसके बाद चार टीमों का गठन किया गया. मृतका के भाई का आरोप था कि उनके जीजा ने इस हत्या को अंजाम दिया है. घर की तलाशी के दौरान आरोपी स्टोर रूम में पाया गया. तुरंत ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.