उत्तर प्रदेश के बांदा में सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उस पर अवैध संबंध का आरोप लगाता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है. यह मामला शहर कोतवाली इलाके का है. मृतका के भतीजे सुनील कुमार ने बताया कि फूफा जी शराब पीने के आदी हैं, उन्होंने 2 जुलाई को बुआ पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किया.
कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारा
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से कानपुर रेफर कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने ग्वालियर भेजा लेकिन 17 जुलाई को उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी अभिनंदन ने बताया कि एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया. मामले की जांच जारी है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एसपी अभिनंदन के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दो जुलाई को उसकी मां की पिता से लड़ाई हुई थी, मुझे बताया कि उन्हें सिर पर गंभीर चोट आ गई है, मैंने मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. इसके बाद डॉक्टरो ने ग्वालियर ले जाने के बोला. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.