उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा दोनों ने अपने जुर्म को छुपाने के लिए अपने खेत में कंडे (उपले) के बीच शव को रखकर जला दिया.
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक महिला के नाबालिग बच्चों से पूछताछ की. उसने सारा राज खोलकर रख दिया. आरोपी सुरेंद्र की 14 साल की बेटी ने बताया कि सोमवार शाम पिता ने उनकी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इसमें उसका बड़ा भाई भी शामिल था. फिर दोनों ने मिलकर खेत में मां के शव को जला दिया, जिससे किसी को कुछ पता न चल सके. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था. सोमवार भी दो बीच जमकर झगड़ा हुआ. फिर पिता ने पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी. इसमें उनका साथ बड़े भाई ने दिया.
शख्स ने बेटे के मिलकर पत्नी को मार डाला
इसके अलावा बेटी ने बताया कि मम्मी को रोज पापा मारते थे. रात 9 बजे पापा कंडे लेकर आए और पेट्रोल डालकर शव को आग लगाकर भाग गए. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने कहा कि एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घरवालों ने मृतक महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पर गई, तो चिता पर डेड बॉडी जल चुकी थी. आरोप है कि संदिग्ध परिस्थिति में यह हुई है. पुलिस ने मृतका की नाबालिग बेटी की तहरीर पर पति सुरेंद्र और बेटे मुचकेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.