उत्तर प्रदेश के बांदा में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया था. जिससे गुस्साए पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना शहर कोतवाली के कहला गांव की है. यहां रहने वाली महिला की शादी 2016 में गिरवां थाना इलाके में हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है, जब से शादी हुई तभी से लगातार पति के साथ विवाद हो रहा था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति शराब पीकर हंगामा करता और गाली गलौच करता था, न ही कुछ कमाता था. शुक्रवार घर आया और बेटियों को खाने पीने का सामान देने लगा. इसके बाद पत्नी को घर ले जाने की जिद करने लगा.
इस बात पर कहासुनी हो गई और उसने चाकू निकालकर अपनी पत्नी पर ताड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मौकै पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके हाथ पैर बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. वह 3 से 4 दिन पहले मायके आई थी, पति शुक्रवार को आया और पत्नी को घर ले जाने की जिद करने लगा. जिस पर दोनों में विवाद हो गया और उसने चाकू से ताबड़ोत वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पहले से ही चाकू लेकर आया था. गांव वालों ने पकड़कर उसे बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.