कानपुर में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने बताया कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ था.
यह घटना बिधनू थाना क्षेत्र के कठारा सिंहपुर गांव में सोमवार हुई. घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की धारदार वाले हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. आरोपी ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब उसके बच्चे सो रहे थे. बच्चों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि मां का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. तुरंत ही उन्होंने पास के गांव में रहने वाले अपने मामा को इसकी जानकारी दी.
पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति
सिंहपुर निवासी मजदूर संजय नागर का 15 वर्ष पहले गांव में छग्गन नागर की बेटी गुड्डन से विवाह हुआ था, दोनों के पांच बच्चे हैं. आरोपी के बहनोई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिग टीम ने सबूत जुटाए.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने बताया कि नींद खुलने पर बच्चों ने मां का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो गांव में ही रहने वाले मामा लवकुश नागर को जानकारी दी. लवकुश ने बहनोई पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी.
इस घटना पर एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापे मारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.