उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पति ने मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के मुताबिक, बीते दिन अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए पति ससुराल गया हुआ था. वहां पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद पति ने पहले रस्सी से पत्नी का गला घोंट दिया. फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कोर्ट के माध्यम से दोनों के बीच समझौता हुआ था.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड
इस मामले पर DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बंथरी गांव का रहने वाला युवक 24 साल का राममिलन रैदास 20 मार्च को मुसीवा गांव स्थित ससुराल गया था. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह मुसीवा गांव में उसकी 22 साल की पत्नी पूनम का शव कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा था. वहीं राममिलन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद मृतक दंपति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच करके घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था.