scorecardresearch
 

बिजनौर: पत्नी को भरोसा दिलाने के लिए प्रेमिका की हत्या, सास-बहू समेत तीन गिरफ्तार

बिजनौर में एक शख्स ने पत्नी को भरोसा दिलाने के लिए प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी तस्लीम ने पुलिस बताया कि प्लान के तहत 1 नवंबर को उसने प्रेमिका शाहजहां को खेत में मिलने के लिए बुलाया और तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त तमंचा अपनी पत्नी और मां को दे दी और बेंगलुरु भाग गया.  

Advertisement
X
महिला की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पत्नी को संतुष्ट करने के लिए अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि प्रेमिका की हत्या में प्रेमी के साथ-साथ उसकी पत्नी और मां का भी हाथ था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एक नवंबर को जनपद के रहने वाले इसरार नाम के शख्स ने स्थानीय थाने में अपनी पत्नी शाहजांह (45) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसरार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी घर से जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शाहजहां को तलाशना शुरू किया और गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला.  

प्रेमी ने गोली मारकर की प्रेमिका की हत्या

जांच के दौरान पुलिस को शाहजांह के अवैध संबंधों के बारे में पता चला. पुलिस ने उसके फोन को सर्विलांस पर लगाया और पता चला कि गांव के ही रहने वाले तस्लीम नाम के युवक से उसके प्रेम संबंध थे. पुलिस ने शक के आधार पर तस्मील को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. 

Advertisement

पुलिस को पूछताछ में आरोपी तस्लीम ने बताया कि उसका शाहजहां से करीब पांच साल से प्रेम संबंध था. जैसे ही इस बात का पता परिजनों को लगा तो उन्होंने मेरी शादी नन्ही नाम की लड़की से कर दी. लेकिन मैं नन्ही से ज्यादा शाहजहां को प्यार करता था. जब नन्ही को मेरे और शाहजहां के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उसने मुझसे झगड़ा करना शुरू कर दिया. बात नौबत तलाक तक आ गई.

पत्नी को संतुष्ट करने के लिए प्रेमिका की हत्या

इस कारण मैंने अपनी पत्नी को संतुष्ट करने के लिए अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर शाहजहां को मारने की योजना बनाई. जिससे मेरा घर बर्बाद न हो और प्लान के तहत 1 नवंबर को मैंने शाहजहां को खेत में मिलने के लिए बुलाया और तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त तमंचा अपनी पत्नी और मां को दे दी और बेंगलुरु चला गया. 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी तस्लीम निवासी मालवा, उसकी पत्नी नन्ही और मां खातून को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुई सास-बहू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement