scorecardresearch
 

यूपी में चलती ट्रेन में मर्डर... बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ झगड़ा तो युवक को चाकू से गोद डाला, बचाने आए भाइयों को किया लहूलुहान

Amethi News: अमेठी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठने को लेकर यात्रियों के बीच हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जब युवक के दो भाई उसे बचाने निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी लहूलुहान कर दिया.

Advertisement
X
अमेठी के अस्पताल में भर्ती मृतक का भाई
अमेठी के अस्पताल में भर्ती मृतक का भाई

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठने को लेकर यात्रियों के बीच हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जब युवक के दो भाई उसे बचाने निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी लहूलुहान कर दिया. वारदात को चलती ट्रेन में अंजाम दिया गया. इस बाबत अस्पताल में भर्ती मृतक तौहीद के भाई ने पूरी कहानी बयां की है. 

Advertisement

घायल भाई ने कहा कि तौहीद अंबाला से आ रहा था. लखनऊ पहुंचने पर उसका कुछ लोगों से ट्रेन में बैठने को लेकर झगड़ा हो गया था. उन लोगों से उसे घेर लिया था. इसपर तौहीद ने फोन पर उसे निहालगढ़ स्टेशन लेने आने के लिए कहा था. जब जनरल बोगी में घुसकर देखा तो तौहीद को चाकू लगा था. उसके खून निकल रहा था. पूछताछ करने पर अज्ञात हमलावर उनपर भी टूट पड़े और लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. 

आइए जानते हैं वारदात की पूरी कहानी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जम्मूतवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का है. इसी ट्रेन में घर लौट रहे सुल्तानपुर जिले के गौतमपुर गांव के रहने वाले दीपक, मिथुन, पवन, सुजीत नाम के युवक अंबाला स्टेशन से जनरल बोगी में बैठे हुए थे. ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो इसी बोगी में अमेठी जिले के रानीपुर गांव का रहने वाला तौहीद भी चढ़ गया.

Advertisement

इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर तौहीद और पहले से बैठे दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. लिहाजा तौहीद ने अपने घर अमेठी के जगदीशपुर में फोन कर भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन पर बुला लिया.

जैसे ही ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन पर रुकी वैसे ही तौहीद के भाई और परिजन ट्रेन की बोगी में चढ़ गए. जिसके बाद दोबारा दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और चाकूबाजी शुरू हो गई. इस दरम्यान तौहीद और उसके दो भाई भी घायल हो गए. प्लेटफॉर्म पर बवाल देख लोगों द्वारा आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई.

मृतक के भाई का बयान- 

मौके पर पहुंची निहालगढ़ आरपीएफ ने घायलों को ट्रेन से उतारा और जगदीशपुर सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया, जबकि तालिब नाम के युवक की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं, एक भाई का सीएचसी में इलाज चल रहा है. 

उधर, घटना की सूचना तत्काल जगदीशपुर आरपीएफ ने सुल्तानपुर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी. बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी को घेर लिया और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, इन सबके खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है.  

Advertisement

मृतक के दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हैं. एक अमेठी के जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती है, जबकि दूसरे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. एसपी ने अस्पताल जाकर घायल का हाल जाना है और घटना की जानकारी ली है. 

पुलिस का बयान 

मामले में जीआरपी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया की अंबाला से 6 लोग बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल कोच में बैठकर आ रहे थे. लखनऊ रेलवे स्टेशन से अमेठी के जगदीशपुर निवासी तौहीद भी ट्रेन में चढ़ गए, जहां सीट पर बैठने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया. मारपीट में दो लोग गंभीर घायल हुए, जिन्हें निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तौहीद की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक देखकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया हैं.

घटना को लेकर दूसरे पक्ष के चार लोगों को सुल्तानपुर में जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जांच पड़ताल जारी है. एसपी रेलवे के अनुसार, मृतक के घर वालों की तरफ से अभी तहरीर नही मिली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement