उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. मृतक की पहचान बबलू पुत्र ओमप्रकाश के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक हरिपुर टोंगियो गांव का रहने वाला था और कुछ समय पहले अपनी मां के साथ ननिहाल अंबेहटा इस्माईलपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था. रविवार शाम बबलू और गांव के ही जितेंद्र के बीच हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ.
धरादार हथियार से वार कर युवक की हत्या
गांव के लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. सोमवार सुबह बबलू हैंडपंप से मुंह धो रहा था. तभी जितेंद्र अपने तीन भाइयों के साथ आया और धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में बबलू गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे सीएचसी ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बबलू अविवाहित था और जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम पसर गया. मृतक के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र, शुभम, दिलीप और कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं, पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
एसएसपी सागर जैन का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है.