scorecardresearch
 

मथुरा: पटक-पटक कर बुजुर्ग महिला की हत्या, दीवार पर खून के निशान, कुंडल-पाजेब और चूड़ियां उतार ले गए बदमाश

मथुरा में लूटपाट के इरादे से एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. इसके बाद बादमाश मृतका के कानों के कुंडल, पाजेब और हाथों में पहनी चूड़ियां उतार कर अपने साथ ले गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement
X
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या (फाइल- फोटो)
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या (फाइल- फोटो)

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान 70 वर्षीय माया देवी के तौर पर हुई है. एसपी देहात, सीओ छाता और कोसीकलां थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए. मृतका के पति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

Advertisement

बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के सिर व चेहरे पर बेरहमी से वार कर उसे मौत के घाट उतारा. इसके बाद बादमाश मृतका के कानों के कुंडल, पाजेब और हाथों में पहनी चूड़ियां उतार कर अपने साथ ले गए. मृतका के दो बेटे हैं, एक फरीदाबाद में नौकरी करता है और दूसरा खेती कर अपना घर चलाता है.

घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

मृतका के देवर ने बताया कि बीती रात 11 बजे तक परिवार के लोगों की आपस में बातचीत हुई थी. इसके बाद सब अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. परिवार की किसी से कोई रंजिश भी नहीं है. भाभी माया देवी बहुत ही सरल स्वभाव की थीं. 

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया

इस मामले पर एसपी देहात त्रिगुण विशन का कहना है कि मंगलवार रात थाना कोसीकला क्षेत्र में मौजूद खिताबिटा गांव में एक बुजुर्ग महिला की अपने घर में हत्या कर दी गई. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement