उत्तर प्रदेश के आगरा में कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है. घर के अंदर दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बेटे को बचाने आए पिता पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. आनन-फानन में लोगों ने घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कागरोल थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कालिया के रहने वाले किसान राजेंद्र सिंह के पांच बेटे थे. बेटों में संपत्ति को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. बता दें कि राजेंद्र के तीन बेटे मथुरा में रहते हैं.
परिवार में हो रही थी समझौते की कोशिश
तीनों बेटे मथुरा से समझौते की बात करने के लिए गांव आए हुए थे. मंगलवार सुबह घर में परिवार के लोगों में समझौते की बातें चल रही थी. इसी दौरान घटना घट गई. घटना के बाद जब पुलिस और ग्रामीण अंदर पहुंचे, तो अंदर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था.
कालिया ने सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट
दो सगे भाइयों की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. पास ही राजेंद्र सिंह भी गंभीर हालत में लहूलुहान पड़े हुए थे. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि राजेंद्र सिंह के बेटे टाइगर उर्फ कालिया ने सगे भाइयों को मौत के घाट उतारा है.
जमीन बंटवारे को लेकर हुआ भाइयों में विवाद
मामले में पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिलने पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची थी. जांच में पता चला है कि जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हुआ था. बेटे पिता से जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे. इस बात को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था.
जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
कमिश्नर ने बताया कि झगड़े के बाद 2 लोगों की मौत हो गई है. घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बांकी तीनों भाई कहा हैं? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पिता की हालत काफी गंभीर है, उनके बयान के बाद भी काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी.