गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां के कवि नगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एनक्लेव इलाके मे एक महिला और उसके बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घर में डबल मर्डर और एक पुरुष के घायल होने की सूचना पुलिस को मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घर में रहने वाले कारोबारी बेसुध लहूलुहान हालत में थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटा मृत हालत में थे.
मौके पर पहुंची पुलिस ने 35 साल की सोनू शर्मा और उसके 11 साल के बच्चे विनायक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बेसुध लहूलुहान कारोबारी अमरदीप शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. डीसीपी सिटी जोन कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कारोबारी ने पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया है.
कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान
अस्पताल में वह अर्धबेहोशी की हालत में है. उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार भी की है. डीसीपी कुंवर ज्ञानन्जय ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि जहां वारदात हुई है, वह अमरदीप का पैत्रक मकान है. वह पिछले कुछ वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसके ऊपर कारोबारी संबंध में लाखों रुपये का कर्जा था, जिससे वो परेशान था.
कई दिनों से उठाना चाह रहा था आत्मघाती कदम
घर पर कागज काटने के ब्लेड से उन्होंने पत्नी और मासूम बेटे पर वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद पर भी वार कर सुसाइड का प्रयास किया गया. कारोबारी पिछले कई दिनों से इस तरीके से खौफनाक कदम उठाना चाह रहा था. इसका जिसका जिक्र उसने अपनी डायरी में बीते कुछ दिनों में किया था.
डीसीपी ने बताया कि एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे को मारकर क्षमा मांगते हुए आत्महत्या की बात लिखी है. साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. हालंकि, ऐसा कदम उठाए जाने पर खुद कारोबारी के परिवार को ही भरोसा नहीं हो रहा है.