ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के बिरौंदी गांव में शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मामले कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है.
सूरजपुर थाना क्षेत्र के बिरोड़ी गांव में रहने वाले ललित बंसल और उसकी 50 वर्षीय पत्नी शशि बंसल के बीच विवाद भी चल रहा था. गुरुवार शाम दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि ललित ने अपनी पत्नी शशि पर गोली चला दी और वो मौके से फरार हो गया. आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि ललित ने अपनी पत्नी शशि को किचन में काम करने के दौरान गोली मारी.
पति ने गोली मारकर किया पत्नी का मर्डर
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार है उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
हत्या के बाद आरोपी पति फरार
बताया जा रहा है ललित और शशि की शादी हुए करीब 30 साल हो चुके है. परिवार में दोनों की दो बेटियां और एक बेटा है और एक अन्य बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. दोनों की किसी न किसी बात पर बहस होती थी. हत्या से पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.