यूपी के कानपुर में बढ़ते क्राइम ग्राफ से दहशत जैसा माहौल है. ताजा मामला एक फार्म हाउस कर्मचारी की हत्या का है. गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस कमिश्नर से लेकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मगर, अधिकारियों की बेपरवाही का आलम यह है कि किसी अधिकारी ने मर्डर के 12 घंटे बाद तक बयान देने की जरूरत नहीं समझी.
बता दें कि कानपुर में पिछले 2 महीने के अंदर एक दर्जन से ज्यादा मर्डर हो चुके हैं. कई मामले ऐसे हैं, जिनकी देश में चर्चा हुई. पुलिस केवल एफआईआर के बाद नामजद आरोपी को गिरफ्तार करके अपनी ड्यूटी पूरी करने का दावा कर लेती है.
गंगा बैराज बिठूर रोड पर युवक की हत्या
ताजा मामला कानपुर के थाना नवाबगंज इलाके का है. यहां गंगा बैराज बिठूर रोड पर प्रदीप यादव की हत्या हो गई. जानकारी पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर एसीपी, एडीसीपी से लेकर कमिश्नर आर. के. स्वर्णकार तक पहुंचे. मगर, किसी अधिकारी ने हत्या के संबंध में कोई बयान नहीं दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कनौज जिले के चिमिरिया गांव निवासी प्रतीक यादव गंगा बैराज बिठूर रोड पर एक फार्म हाउस में काम करता था. देर रात दो तीन अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी और भाग निकले. पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा- इसमें तो डीसीपी बोलेंगे
पुलिस की लापरवाही का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले में जब पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें तो डीसीपी बोलेंगे. डीसीपी प्रमोद कुमार को फोन किया गया तो फोन उनके घर में किसी ने उठाया और कहा, साहब ऑफिस में इस मर्डर के संबंध में लगे हैं.
पिछले 2 महीने में हुईं ये वारदातें
दो दिन पहले मूलगंज इलाके में उमाशंकर नाम के युवक की चार लड़कों ने चाकू से गोदकर हत्या की.
2 दिसंबर को भाजपा नेता मुकेश नारंग की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई.
26 नवंबर को बिल्हौर में नाबालिक लड़की की हाईवे पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी.
25 दिसंबर को रामा मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में मथुरा के रहने वाले छात्र साहिल सारस्वत की बॉडी मिली थी.
इसमें पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थई. जांच चल रही है.
शिवराजपुर में पूर्व प्रधान पप्पू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
15 नवंबर को काकादेव में एक गर्ल्स हॉस्टल के अंदर टिफिन सप्लाई करने वाली महिला की रेप के बाद हत्या की गई.
1 नवंबर को दसवीं के छात्र कुशाग्र की उसकी टीचर और उसके प्रेमी ने हत्या की.