उत्तर के जनपद इटावा में शख्स ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंधों का शक था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक कटरा शमशेर खां निवासी गुलफाम की पत्नी फरहीन अपने भतीजे के साथ घर से चली गई थी. इस बात से नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
पत्नी जब घर वापस लौटी तो गुलफाम ने उससे भतीजे के साथ बाहर जाने की वजह पूछी तो फरहीन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इससे गुस्साए गुलफाम ने बांके से पत्नी की गर्दन और सिर पर कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने तुरंत ही उसे लहुलूहान हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बांके से वार कर पत्नी की बेरहमी से हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गुलफाम ने बताया कि उसकी पत्नी के भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 6 साल पहले हुई थी. विवाद के चलते फरहीन अपने मायके में रह रही थी. गुलफाम बांका लेकर ससुराल गया था.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुलफाम नाम के शख्स ने अपनी पत्नी पर बांका से सिर पर हमला किया. इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई, पति को आशंका थी कि उसकी पत्नी का भतीजे के साथ अवैध संबंध है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.