scorecardresearch
 

तलाब में तैरती मिली थी युवक की लाश, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हाईवे पर लगाया जाम

बांदा में एक युवक की लाश तलाब में तैरती मिली थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. जिसके चलते उन्होंने लाश को हाईवे के बीच में रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचकर एसडीएम और तहसीलदार के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. जाम से दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.

Advertisement
X
युवक की मौत के बाद परिजनों ने टांडा हाइवे पर लगाया जाम
युवक की मौत के बाद परिजनों ने टांडा हाइवे पर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक की 4 दिन पहले हुई मौत के बाद कार्रवाई न होने पर मृतक के परिजनों ने टांडा हाइवे पर जाम लगा दिया. पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे. एसडीएम और तहसीलदार के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. जाम से दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. 

Advertisement

बता दें, बीते 4 दिन पहले एक युवक का शव तालाब में तैरता मिला था. परिजनों ने गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग करी थी. शिकायती पत्र भी दिया लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिससे परिजनों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने गांव वालों के साथ सड़क जाम कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने सभी को समझाया और आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया. 

युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर किया हंगामा

मृतकों के परिजनों का कहना है कि चार दिन पर उनके भाई की हत्या कर दी गई. अभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. साथ ही पुलिस पर यह आरोप गया कि उन्हें ही थाने में धमकाया गया. जब तक आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे. मृतक के पिता परमानंद, मां मेमबाई समेत चारों भाइयों का आरोप है कि दो पड़ोसी सुनील को घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद तालाब के किनारे शराब पिलाई. फिर धक्का देकर तालाब में गिरा दिया. 

Advertisement

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देती रही. दो दिन बाद मंगलवार को इस मामले में पिता परमानंद ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र दिया था. कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार सुबह 11 बजे पिता, मां व चार भाइयों समेत मोहल्ले के करीब आधा सैकड़ा महिलाओं और पुरुषों ने मृतक के शव की प्रतीकात्मक अर्थी रखकर हाईवे जाम कर दिया.  

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सही जांच का पूरा भरोसा दिलाया

इस मामले पर DSP सदर अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि तिंदवारी थाना में कुछ लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया.  इनकी मांग ये है कि बीते 24 जून को एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी जांच कराई जा रही थी. इनकी मांग है कि उस पर हत्या का मुकदमा कायम किया जाए. जिन्होंने भी जाम लगाया था उनकी पहचना कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हत्या के मामले पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement