उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 20 वर्षीय एक युवती का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला है. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. शव की हालत को देखते हुए यह हत्या और आत्महत्या के बीच का एक संदिग्ध मामला लग रहा है, क्योंकि युवती के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे.
दरअसल, रविवार सुबह गांववालों ने युवती का शव पेड़ से लटकता देखा और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका पिछड़ी जाति की थी और पिछले दो दिनों से घर में अकेली रह रही थी. उसके माता-पिता दवा लेने के लिए लखनऊ गए हुए थे.
पुलिस के मुताबिक, घर के अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था, जिससे यह संदेह बढ़ता है कि युवती के घर में जबरन घुसने या संघर्ष के संकेत हो सकते हैं. हालांकि, गांव वालों से पूछताछ करने पर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चूंकि मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए पोस्टमार्टम एक विशेष पैनल द्वारा किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष जांच टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग पहलुओं से इस घटना की जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है, जिसमें हत्या या आत्महत्या हो सकते हैं.