scorecardresearch
 

Kanpur: प्लॉट के बयाने में मिले रुपयों से की पार्टी, फिर दोस्तों ने कर दी पीट-पीटकर हत्या

कानुपर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक गौरव की पत्नी खुशबू ने बताया कि कुछ दिन पहले एक प्लॉट का बयाना हुआ था. जिसमें गौरव को कुछ रुपये मिले थे. वह रुद्र प्रताप व उसका दोस्त कल्लू रावत, संजय, वेद शुक्ला के साथ शराब पार्टी कर रहा था. इस दौरान उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.  

Advertisement
X
हत्या के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
हत्या के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानुपर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक को एक प्लॉट बिकने के बयाना के तौर पर कुछ रुपये मिले थे. उन पैसों से वह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. इस दौरान दोस्तों में किसी बात पर विवाद हो गया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना बर्रा थाना इलाके में हुई, 30 वर्षीय गौरव सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक सिपाही के मकान पर किराये पर रहता था. मृतक गौरव की पत्नी खुशबू ने बताया कि शराब पीने के बाद वह अक्सर विवाद करता था. जिसके चलते वह अपने मायके रहने आ गई थी. कुछ दिन पहले एक प्लॉट का बयाना हुआ था. जिसमें गौरव को कुछ रुपये मिले थे. वह रुद्र प्रताप व उसका दोस्त कल्लू रावत, संजय, वेद शुक्ला के साथ शराब पार्टी कर रहा था. 

Nagpur: चलती कार में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या, पैसों के लेनदेन को लेकर था विवाद

शराब के नशे में दोस्तों ने पीट-पीटकर की दोस्त की हत्या

शुक्रवार देर रात तक पार्टी चली पड़ोसियों ने गानों की तेज आवाज के बीच गौरव के चीखने की आवाज भी सुनी थी. सुबह रजाई से ढका हुआ उसका शव मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए. 

Advertisement

हत्या के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना बर्रा क्षेत्र में बीते दिनों एक हत्या हुई थी. जिसमें चार आरोपी रुद्र ,कल्लू ,संजय, वेद को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी और चोट के निशान पाए गए हैं. शराब के नशे में आरोपियों ने गौरव पर लकड़ी की फंटी से हमला किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement