scorecardresearch
 

Deoria: सीने में खंजर छोड़कर भाग गए थे हत्यारे, एक माह बाद बिहार पुलिस का बर्खास्त सिपाही हुआ अरेस्ट

देवरिया पुलिस ने हत्या के आरोप में बिहार पुलिस के बर्खास्त कांस्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक दंबग किस्म का शख्स था. उसने कई बार राजमजी तिवारी को बेइज्जत किया था और एक बार थप्पड़ भी मारा था. इस बात का बदला लेने के लिए प्रिंस को मौत के घाट उतारा गया था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक माह पहले बिहार के रहने वाले एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया हत्या को अंजाम बिहार पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही आदित्य तिवारी उर्फ रामजी तिवारी ने दिया था. मृतक शराबी व दबंग किस्म का शख्स था, जो आए दिन लड़ाई, झगड़े करा रहता था. 

Advertisement

CO बरहज अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक प्रिंस सिंह ने रामजी तिवारी को कुछ रुपये उधार दिए थे. जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. प्रिंस सिंह कई बार सार्वजनिक तौर पर रामजी को बेइज्जत कर चुका था और सबके सामने एक बार उसे थप्पड़ भी मारा था. बस इस बात का बदला लेने के लिए प्रिंस सिंह को मौत के घाट उतारा गया था. 

बता दें, थाना भलुअनी के बैकुंठपुर गांव के बाहर पुलिया को 14 दिसंबर को एक शव मिला था. जिसकी गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी और हत्यारों ने पेट मे खंजर घोपकर छोड़ दिया था. मृतक की पहचान प्रिंस सिंह (35)  जिला सिवान ग्राम गुठनी बिहार के रूप में हुई. 

थाना प्रभारी भलुअनी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. इस दौरान सर्विलांस के जरिये पुलिस को कुछ क्लू मिले. मुखबिरों और लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को पता चला कि रामजी तिवारी नाम का शख्स जो बिहार पुलिस में सिपाही के पद था. उसे बिहार बार्डर पर शराब तस्करों के साथ देने क आरोप में टर्मिनेट किया गया था इसी ने प्रिंस की हत्या को अंजाम दिया था. 

Advertisement

भलुअनी पुलिस ने 12 जनवरी को मेहरौना चेकपोस्ट के पास  दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज खोलकर रख दिया. रामजी ने बताया कि मृतक प्रिंस सिंह उसके साथ अक्सर दबंगई करता था कही भी गाली देने लगता था और एक दिन उसने कई लोगों के बीच थप्पड़ जड़ दिया था.  तभी से उसे हटाने की प्लानिंग बनाई थी.

13 दिसंबर की शाम प्रिंस सिंह को जमकर शराब पिलाई और अपने एक साथी  सतीश मिश्रा के साथ मिलकर उसके सीने खंजर घोंप दिया. इस मामले में CO बरहज अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और घटना में इस्तेमाल बोलेरो भी बरामद कर ली गई. 

Advertisement
Advertisement