scorecardresearch
 

Kushinagar: सिपाही ने दबाव में की लव मैरिज, तीन माह बाद कमरे में मिला पत्नी का शव

कुशीनगर में सिपाही की पत्नी का बंद कमरे शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि सिपाही ने तीन माह पहले ही लव मैरिज की थी. मृतका के परिजनों ने सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच जारी है. दोषी पाए जाने के बाद कानून के तहत सजा दी जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लव मैरिज और महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कसया थाने के भैंसहा में सिपाही की पत्नी का  बंद कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के दबाव में सिपाही रोशन राय ने अपनी प्रेमिका के साथ लव मैरीज की थी. लेकिन शादी के महज 3 माह बाद ही संदिग्ध अवस्था में सिपाही की पत्नी की मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति सिपाही ने ही उनकी बेटी को मारा है. इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. मृतका के परिजनों का कहना है कि बेटी के साथ अक्सर मारपीट होती थी. 

ये है पूरा मामला-
 
दरअसल सिपाही रोशन राय के कसया थाने पर तैनाती के दौरान एक युवती से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ था. वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. युवती से शादी का वादा कर शारीरिक बनाने लगा. लेकिन पिछले एक साल से वह युवती से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. यहां तक कि उसने अपना ट्रांसफर जटहां थाने पर करा लिया था. 

Advertisement

 युवती ने सिपाही द्वारा शादी से मना करने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के पास पहुंची और  पूरी कहानी उन्हें बताई. पूरा मामला जानने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने सिपाही को बुलाकर समझाया और उसे युवती के साथ शादी करने को राजी किया.

दोनों ने करीब 3 महीने पहले एक मंदिर में शादी की और बतौर पति पत्नी साथ रहने लगे.  लेकिन बुधवार रात युवती का संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे शव मिला. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement