scorecardresearch
 

नशे के लिए डबल मर्डर... तीसरे को काटकर कुएं में फेंका, ऐसे पकड़ा गया ई-रिक्शा चालकों का हत्यारा

मुरादाबाद पुलिस एक एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया जो युवा ई-रिक्शा चालकों को किसी न किसी बहाने से जंगल ले जाता था और लूटपाट के बाद उनकी हत्या कर देता था. हत्याओं के पीछे मुख्य आरोपी दानिश नाम का एक शख्स है. उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर दो ई-रिक्शा चालकों की हत्या की और तीसरे चालक का गला काटकर कुएं में फेंक दिया था.

Advertisement
X
ई-रिक्शा चालकों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ई-रिक्शा चालकों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद पुलिस एक एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया जो युवा ई-रिक्शा चालकों को किसी न किसी बहाने से जंगल ले जाता था और लूटपाट के बाद उनकी हत्या कर देता था. पुलिस ने बताया ये बदमाश ई-रिक्शा में लगी बैटरी को चुराने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे. 

Advertisement

हत्याओं के पीछे मुख्य आरोपी दानिश नाम का एक शख्स है. दानिश ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर दो ई-रिक्शा चालकों की हत्या की. वहीं, तीसरे चालक का गला काटकर कुएं में फेंक दिया था. लेकिन सही समय पर पहुंचकर पुलिस ने उसे बचा लिया.

बैटरी चुराने के लिए ई-रिक्शा चालकों का मर्डर 

पुलिस ने बताया कि ये शातिर बदमाश रिक्शा चालकों का कत्ल सिर्फ ई-रिक्शा में लगी 10 से 15 हजार रुपये कीमत की बैटरी को चुराने के लालच में करते थे. क्योंकि मुख्य आरोपी दानिश को नशे की लत थी. 

दरअसल, पुलिस काफी दिनों से जंगल में मिले अज्ञात शवों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगी थी. 7 सितंबर 2023 को मुरादाबाद की मुंडापांडे थाना पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली, जब ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि जंगल में एक कुएं में किसी व्यक्ति के करहाने की आवाज आ रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में जाकर देखा तो खून से लथपथ एक शख्स अंदर नजर आया.

Advertisement

मुख्य आरोपी खीरा-ककड़ी बेचता है

पुलिस ने तुरंत ही उसे अस्पताल भेजा और उससे पूछताछ की. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो ई-रिक्शा चलाता है, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खीरा-ककड़ी बेचने वाले दानिश ने खेत में से खीरे भरकर लाने के लिए बुक किया था, दानिश उसे बहाने से मुंडापांडे के पास जंगल में ले गया और फिर अचानक उसके साथी वहां आ गए. उसने उसे चाकू से गोद दिया और उसे मरा हुआ जानकर कुएं में डाल दिया और ई रिक्शा लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी को दानिश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और छानबीन करते हुए उस तक पहुंच गई. हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.  दानिश ने पुलिस को बताया कि वो ई-रिक्शा चालक की हत्या कर, उनके ई-रिक्शा लूटकर उसमें लगी हुई बैटरी निकाल लेता था. जिसे वह थाना मुगलपुरा इलाके के प्रिंस रोड पर सलाउद्दीन को बेच देता था. इसमें उसका साथ खूब सिंह नाम का शख्स भी देता था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दानिश ने मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा और थाना मैनाठेर के इलाकों में 2 ई-रिक्शा ड्राइवरों की हत्या की. पुलिस को जंगल में इनके शव मिले. जिसके मुरादाबाद पुलिस इनकी जांच में जुट गई. 7 सितंबर को मुंडा थाने की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाब रही.

Advertisement

इस मामले पर SP हेमराज मीणा ने बताया कि दानिश खीरा और ककड़ी बेचा करता था. उसे नशे की लत है. इसके लिए उसने ई-रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाना शुरू किया. वो ई-रिक्शा ड्राइवरों की हत्या करता. उनके रिक्शे से बैटरी निकालकर बेच देता. इससे जो पैसे मिलते उसे नशे में उड़ा देता. 

Live TV

Advertisement
Advertisement