scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने किया अपने दूसरे पति का मर्डर, ऐसा हुआ खुलासा

Crime News: रामपुर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है और महिला के प्रेमी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
X
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका साथी गिरफ्तार
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका साथी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति का गला रेता. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी कुसुम और उसका कारोबारी दोस्त को गिरफ्तार किया है. जबकि महिला का प्रेमी प्रदीप भगत फरार है. उसे पकड़ने के लिए जगह- जगह दबिश दी जा रही है.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम वजीर नगर के जंगल में लाखन सिंह का 30 जून को शव मिला था. जिस पर उसकी पत्नी कुसुम ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम हत्या के खुलासे में लगी हुई थी. परिजनों के फोन को सर्विलांस पर लगाया तो कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए. 

अवैध संबंध के चलते प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी कुसुम की पहली शादी मृतक लाखन के बड़े भाई अतर सिंह से हुई थी. लेकिन चार साल पहले एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने कुसुम की शादी देवर लाखन से करा दी थी. इस दौरान कुसुम लाखन के ममेरे भाई से घंटों फोन पर बात करने लगी. लाखन और उसकी मान कुसुम को प्रदीप से बात करने से रोका. 

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एक फरार है

बस यही बात कुसुम को पसंद नहीं आई और उसने अपने प्रेमी प्रदीप भगत और बिजनेस के साथ मिलकर लाखन की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कुसुम और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन प्रदीप भगत फरार है, उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस मामले को सुलझाने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement