उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गाली देने पर आरोपी ने धारदार हथियार से सोते हुए शख्स की हत्या कर दी थी. 23 अप्रैल को थाना सिकन्द्रबाद के मुरादाबाद में विपिन उर्फ शंकर का लहूलुहान शव उसी घर पर पड़ा मिला था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को शुरुआत में ही यह पता चल गया था कि किसी परिचित ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने अपनी जांच को इसी दिशा से आगे बढ़ाना शुरू किया.
गाली देने पर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इस घटना से कुछ दिन पहले मृतक विपिन ने भूपेंद्र के साथ गाली गलौज की थी. जिसका बदला लेने के लिए भूपेंद्र ने ब्लकटी से वार कर विपिन को मौत के घाट उतार दिया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से आल्हा कत्ल ब्लकटी भी बरामद कर ली.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है. 22 अप्रैल को उसकी विपिन उर्फ शंकर से कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के दौरान विपिन ने उसे गालियां दी थीं. इस बात को लेकर वह आक्रोशित हो गया और विपिन से उसकी मारपीट हो गई. इसलिए वह 22 अप्रैल की रात में मृतक के घर में घुसकर वहां सो रहे विपिन की हत्या कर दी. इसके बाद वहां से वह फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विपिन हत्याकांड का खुलासा किया है. गांव के भूपेंद्र ने विपिन की हत्या की थी. मृतक ने भूपेंद्र को किसी बात को लेकर गालियां दी थी जिसके बाद भूपेंद्र ने गुस्से में विपिन की हत्या कर दी सोमवार आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. आरोपी को गुलावठी कट के पास से गिरफ्तार किया गया था.