उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बोरे में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान पिलखुवा निवासी 35 साल की प्रियंका के तौर पर हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने मृतका की देवरानी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह कुचेसर रोड़ फ्लाइवओवर के पास पुलिस को एक शव को रेत में छुपाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को निकला और जो एक बोरे में बंद था.
बोरे में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप
इस मामले पर सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतका की पहचान कर ली गई है.जांच में पता चला कि पूर्व में मृतका का अपने पति व ससुराल वाले से विवाद चल रहा था. दोनों की आपसी सहमति से पति-पत्नी अलग रह रहे थे.
पुलिस ने मृतका की देवरानी को हिरासत में लिया
मृतका ने कुचेसर चौपाल पर तीन दिन पहले ही मकान किराये पर लिया था. यह घर जनपद बुलंदशहर स्याना थाना क्षेत्र के गांव थल निवासी एक शख्स का है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.