कानपुर रेलवे पुलिस ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह अपने पति की हत्या कर चंडीगढ़ से बिहार भाग रही थी. जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस की सूचना के बाद GRP और RPF की संयुक्त टीम ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने कबूला कि उसने अपने पति को मार डाला क्योंकि वह बेटी पर गंदी नजर रखता था. थाना प्रभारी ने बताया की महिला की लोकेशन चंडीगढ़ पुलिस ने भेजी थी. इसके बाद उसे पकड़ा गया.
दरअसल, पंजाब के मोहाली सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में युवक की लाश मिली थी. जांच के दौरान यह पता चला था कि उसकी हत्या पत्नी ने ही की है. इसके बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गई थी.
पंजाब में किया पति का मर्डर, कानपुर से हुई गिरफ्तार
पंजाब पुलिस को जब महिला की लोकेशन पता चली, तो कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर स्टेशन में ही महिला को ढूंढ़ निकाला. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था. इसे लेकर घर पर विवाद रहता था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हत्या के दिन भी पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और वह दीवार में टकरा गया. फिर उसकी हत्या कर वह बेटी के साथ भाग गई. जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी.
इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंट्रल पर गिरफ्तार कर लिया है. अब महिला और उसकी बेटी को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है.