scorecardresearch
 

पति की हत्या के बाद बच्ची को लेकर भाग रही थी महिला, ट्रेन के बाथरूम से हुई अरेस्ट

UP News: कानपुर GRP और RPF ने ट्रेन के टॉयलेट से एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला मोहाली में पति का मर्डर कर बेटी के साथ बिहार भाग रही थी. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि पति बेटी पर गलत नजर रख रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर रेलवे पुलिस ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह अपने पति की हत्या कर चंडीगढ़ से बिहार भाग रही थी. जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस की सूचना के बाद GRP और RPF की संयुक्त टीम ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने कबूला कि उसने अपने पति को मार डाला क्योंकि वह बेटी पर गंदी नजर रखता था. थाना प्रभारी ने बताया की महिला की लोकेशन चंडीगढ़ पुलिस ने भेजी थी. इसके बाद उसे पकड़ा गया.

दरअसल, पंजाब के मोहाली सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में युवक की लाश मिली थी. जांच के दौरान यह पता चला था कि उसकी हत्या पत्नी ने ही की है. इसके बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गई थी. 

पंजाब में किया पति का मर्डर, कानपुर से हुई गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को जब महिला की लोकेशन पता चली, तो कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर स्टेशन में ही महिला को ढूंढ़ निकाला. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था. इसे लेकर घर पर विवाद रहता था.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हत्या के दिन भी पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और वह दीवार में टकरा गया. फिर उसकी हत्या कर वह बेटी के साथ भाग गई. जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी.

इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंट्रल पर गिरफ्तार कर लिया है. अब महिला और उसकी बेटी को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement