scorecardresearch
 

Gorakhpur: पति की बाइक पर प्रेमी का शव लेकर बैठी प्रेमिका, जानें पूरा मामला

गोरखुर में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को बांध के किनारे फेंक दिया. यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी. मृतक शादीशुदा प्रेमी से मिलने मुंह बोला भाई बनकर उसके ससुराल आता था. यह बात महिला के पति को चल गई फिर पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी को रास्ते से हटा दिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गोरखपुर में एक शादीशुदा महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को 24 घंटे घर में छुपाकर रखा. अगले दिन गांव से सात किमी दूर सहजनवां क्षेत्र में रेगुलेटर के पास बांध किनारे बोरे में भरकर शव को फेंक दिया. महिला शव लेकर बाइक पर बैठी थी और पति बाइक चला रहा था.

Advertisement

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह सहजनवां थाना क्षेत्र के माडर रेगुलेटर के पास बोरे में बंधा युवक का शव मिला था. अगले दिन उसकी पहचान खोराबार के लालपुर टीकर गांव के छावनी टोला निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई थी. 

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर का कहना है कि हत्या का खुलासा करने के लिए सर्विलांस की मदद ली गई.  इस दौरान पुलिस को पता चला कि 12 दिसंबर को मृतक मुन्ना पीपीगंज के बेलघाट बुजुर्ग गांव निवासी राहुल शर्मा के घर गया था. मुन्ना के गांव की रहने वाली सीता की शादी राहुल शर्मा नाम के युवक से हुई थी. लेकिन शादी से पहले सीता और मुन्ना के बीच  प्रेम संबंध थे. लेकिन मुन्ना खुद को सीता का मुंहबोला भाई बताकर सीता से मिलने उसके ससुराल जाता रहता था. 

Advertisement

राहुल को अपनी पत्नी और मुन्ना के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो पति और पत्नी में विवाद होने लगा. कलह बढ़ने पर दोनों ने मुन्ना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. सीता ने 12 दिसंबर को मुन्ना को अपने घर बुलाया. योजना के अनुसार राहुल को जमकर शराब पिलाई गई और नशे में धुत होने के बाद उसके सिर पर डंडे से वार उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में छुपा दिया.

अगले दिन रात में बाइक से शव को सहजनवां क्षेत्र में ले जाकर बांध के किनारे फेंक दिया. साक्ष्य मिटाने के लिए मुन्ना का मोबाइल फोन व जूता सिसई घाट के पास राप्ती नदी में फेंक दिया.अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इसी दौरान किसी मुखबिर ने सूचना दी कि मृतक युवक को पीपीगंज के बेलघाट गांव में अक्सर आरोपियों  के घर देखा जाता था.  

पुलिस आरोपियों के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाई.  पूछताछ के दौरान दोनों पति-पत्नी टूट गए, और अपना गुनाह कबूल लिया.  पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रॉड को भी बरामद कर, पति पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement