scorecardresearch
 

दिनदहाड़े हुई महिला की गला काटकर हत्या, ससुराल वालों ने पुलिस से की झड़प

संभल जिले में एक शादीशुदा महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोग दबी जुबान में पति द्वारा इस हत्या को अंजाम देने के बाद कह रहे हैं. पुलिस ने मृतका के पति शाहनवाज के खिलाफ 304 बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की वजहों का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
दिनदहाड़े गला काटकर महिला की हत्या
दिनदहाड़े गला काटकर महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शादीशुदा महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोग महिला का शव उठाकर उसके ससुरल ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. 

Advertisement

दबी जुबान में स्थानीय लोग पति द्वारा इस हत्या को अंजाम देने के बात कह रहे हैं. पुलिस पति शाहनवाज के खिलाफ 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि अमरोहा जिले के आदमपुर गांव की निवासी 26 वर्षीय महिला रौनक की शादी 5 साल पहले संभल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाला के निवासी शाहनवाज के साथ हुई थी. 

दिनदहाड़े शादीशुदा महिला की गला काटकर हत्या

ससुराल वालों से विवाद के चलते मृतका अपने पति और एक बच्चे के साथ अलग किराए के मकान में रह रही थी. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे रौनक का पति शाहनवाज अपने बच्चे को चीज दिलाने के लिए गया था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने रौनक का गला कटा हुआ शव खून से लथपथ देखा तो चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग रौनक के शव को उठाकर उसकी ससुराल में ले गए.

Advertisement

पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ केस दर्ज किया

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी पवन सिंह, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. परिजन मृतका पर ऊपरी हवाओं के होने की बात कह रहे हैं. इस दौरान मृतका के परिजनों और पुलिस के बीच कुछ झड़प भी हुई. इस मामले पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement