scorecardresearch
 

महिला वकील की गोली मारकर हत्या, तलाक के बाद ससुराल वालों से चल रहा था विवाद

UP Crime: मेरठ में एक महिला वकील गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला डॉक्टर अंजली गर्ग का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. वह पति से अलग रह रही थी. तलाक के बाद भी वह अपने पति के घर में रही रही थी, जिसे ससुराल वालों ने बेच दिया था.

Advertisement
X
अंजली गर्ग की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)
अंजली गर्ग की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला को सुबह साढ़े छह बजे घर के बाहर उस समय गोली मारी गई, जब वह दूध लेकर आ रही थी. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक महिला डॉक्टर अंजली गर्ग का अपने ससुरालवालों से विवाद चल रहा था. वह पेशे से वकील थी और पति से अलग रह रही थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह जिस मकान में रहे रही थी, वह उसके पति का था, जिसे ससुरालवालों ने बेच दिया था. मगर, अंजलि इस घर को खाली नहीं कर रही थी. 

महिला वकील की गोली मारकर हत्या

मृतक अंजली ने थाने में अपने ससुरालवालों के खिलाफ परेशान करने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसमें उसने आरोप लगाया था कि उसका ससुर घर के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर उसे गालियां देते हैं. प्राइवेट पार्ट की तरफ गंदा इशारा करते हैं. ससुरालवालों ने उसे कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा. उसका बाजार में भी पीछा किया जाता है.  

वहीं, हिरासत में लिए गए अंजली के सुसर पवन कुमार ने बताया कि वह घर पर सो रहे थे. तभी पुलिस आई और उन्हें उठाकर थाने ले आई. पवन ने बताया कि अंजलि से उनके बेटे का तीन साल पहले ही तलाक हो चुका है. जिस मकान में वह रह रही थी, उस पर अंजलि ने कब्जा किया हुआ था, जबकि हमने उसे मकान को बेच दिया था. 

Advertisement

अंलजी का पति से हो चुका था तलाक

ससुर ने बताया कि तलाक के बदले अंजलि 5 दुकानें भी ले चुकी है. सुसर ने आरोप लगाया कि अंजलि के कई गुंडों से भी संबंध हैं और कई बार उसे पिटाव भी चुकी है. इसका मुकदमा भी दर्ज है. 

सुसर का कहना है कि अंजलि ने 30-40 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा रखे हैं. जिसको मकान बेचा है, उस पर भी इसने डकैती का मुकदमा लिखवाया है. उसने तो बहुत सारे अपने दुश्मन पाल रखे थे.

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी

वहीं, अंजलि की हत्या के बाद वकील भी मेरठ के एसएसपी से मिलने पहुंचे. उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने की  मांग की. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सुसराल वालों से विवाद का मामला लग रहा है. कई एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement