उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले अपनी महिला की गला घोंटकर हत्या की फिर फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू. इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में मातम पसर गया.
यह घटना जनपद के किरतपुर थानाक्षेत्र की है, यहां रहने वाले लक्ष्मण (43) पुत्र बाबूराम ने गांव निवासी धर्मवती (45) का घला घोंट दिया. फिर लक्ष्मण ने स्वंय भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महिला का गला घोंटा फिर लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन हत्या और आत्महत्या का कारण अबतक किसी को पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
जानकारी के मुताबिक मृतका के पति की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. महिला के दो बच्चे हैं जबकि आरोपी लक्ष्मण के चार बच्चें हैं. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक शख्स ने एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी है और खुद ने भी फांसी लगा ली है. घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि महिला का और लक्ष्मण का आपस में संबंध थे. दोनों में किसी बात पर मनमुटाव गया था. जिसके चलते यह घटना हुई.