उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में एक 40 साल के शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने हिदपुर गांव के जंगल में युवक का शव पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी ली. एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह हत्या लग रही है क्योंकि शव के पास कुछ डंडे भी पड़े थे. मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाए. कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी नन्हे (40) पेशे से श्रमिक था.
जंगल में पड़ा मिला युवक का शव
बता दें, भरतपुर गांव निवासी नन्हे (40) कुट्टी की मशीन पर काम करता था. सोमवार सुबह को कोतवाली क्षेत्र के गांव जाहिदपुर से भरतपुर जाने वाले रास्ते में नन्हे का शव रक्तरंजित हालत में मिला. खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गांव वालों से सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना शाहबाद में 40 वर्षीय युवक का शव मिला. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिर पर वार कर हत्या की गई, मौके से डंडे भी बरामद हुए हैं. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.