यूपी के हमीरपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. बिस्तर में खून से लथपथ पड़ा पति का शव और दीवार में लगे खून के छीटे 'कलयुगी' पत्नी की हैवानियत की गवाही दे रहे थे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला ने क्यों की पति की हत्या?
पूरा मामला मुस्करा कोतवाली कस्बे के मोतीनगर इलाके का है. यहां मूल रूप से महोबा जिले के रहने वाले अरविंद बीते 10 सालों से परिवार के साथ कस्बे में स्थित निजी मकान में निवास कर रह रहे थे. पुलिस जांच के मुताबिक, मृतक अरविंद के बेटे दिनेश ने कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि जब वह घर से बाहर था तब उसकी मां अनीता ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है. दिनेश जब घर पहुंचा तो उसने खौफनाक मंजर देखा.
दरअसल, घर में दिनेश के पिता खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े थे और उसकी मां को भी चोट लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. अधिकारियों ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की. खुलासा होने पर बेटा भी सन्न रह गया. उसे मां के कृत्य पर यकीन नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पत्नी इतनी नाराज हुई कि उसने पति की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर धड़ से गर्दन अलग कर दी. फिर पुलिस सहित परिजनों को गुमराह करने के लिए नकाबपोश बदमाशों द्वारा घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिए जाने की फर्जी कहानी बनाई. हालांकि, दिनदहाड़े कस्बे में घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने की ये कहानी पुलिस के सामने ज्यादा देर न चल सकी और पुलिस की सख्त पूछताछ में पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
पुलिस को जांच में क्या पता चला?
शुरूआती जांच में पुलिस ने इस मामले को घरेलू विवाद बता रही है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में मृतक की पत्नी द्वारा विवाद के बाद घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया गया है. फिलहाल, हमीरपुर पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.