scorecardresearch
 

चाकू-ड्रम-सीमेंट, नशे की गोली, परिवार और पड़ोसियों को झांसा... पति की हत्या के लिए मुस्कान ने बनाया था फुलप्रूफ प्लान, जानिए क्या-क्या खुलासा हुआ?

Meerut Saurabh Murder Case: मुस्कान इतनी शातिर थी कि उसने पति की हत्या से पहले ही परिवार और पड़ोसियों को झांसा देना शुरू कर दिया था. उसने लोगों को बताना चालू कर दिया कि वह अपने पति के साथ बाहर घूमने जा रही है. इसी बहाने उसने घर में ताला लगाकर चोरी-छिपे घटना को अंजाम दे डाला.

Advertisement
X
मेरठ हत्याकांड का खुलासा
मेरठ हत्याकांड का खुलासा

यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पत्नी मुस्कान ने जिस तरीके से प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतारा उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया. मुस्कान और उसके प्रेमी ने ना सिर्फ सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की बल्कि शव के टुकड़े कर उसे प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था. मुस्कान ने पुलिस के साथ परिजनों को भी गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन आखिरकार भंडाफोड़ हो गया. आइए जानते हैं पुलिस की पूछताछ में क्या-क्या खुलासा हुआ...

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है, जहां सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ रहते थे. चूंकि, सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करते थे इसलिए मेरठ आना-जाना कम ही होता था. हाल ही में सौरभ पत्नी व बेटी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा. क्योंकि, मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति के कत्ल का प्लान बना लिया था. 

जानकारी के मुताबिक, सौरभ ने साल 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन सौरभ ने मुस्कान का साथ नहीं छोड़ा. शादी के बाद सौरभ घर से अलग मुस्कान के साथ किराए के मकान में रहने लगा. इस बीच 2019 में मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री में हुई. उधर, सौरभ लंदन में अपनी जॉब में बिजी था. साहिल-मुस्कान पहले साथ पढ़ते थे. बीच में अलग हो गए थे. सालों बाद जब दूसरी बार मिले तो उनके बीच नजदीकी बढ़ गई. 

Advertisement

लंदन से लौटा पति, मेरठ में पत्नी ने की निर्मम हत्या

मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में सौरभ को भनक लग गई थी. वहीं, सौरभ के विदेश में रहने के दौरान मुस्कान और साहिल का रिश्ता और गहरा होता चला गया. साहिल अब मुस्कान से शादी करना चाहता था, लेकिन सौरभ के रहते हुए यह संभव नहीं था. ऐसे में साहिल ने मुस्कान पर दबाव बनाया कि वह सौरभ से छुटकारा पा ले. वहीं, सौरभ तलाक के लिए राजी नहीं था. ऐसे में दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रच डाली. 

इस बीच 26 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया. 4 मार्च की रात को मुस्कान ने उसे खाने में नशे की गोली दे दी. जब वह बेहोश हो गया तो साहिल को बुलाकर चाकू से उसके सीने पर इतने वार किए सौरभ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद शव के तीन टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया. ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया. इससे डेड बॉडी सीमेंट में जम गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घूमने के लिए हिमाचल निकल गए. 

मुस्कान ने लोगों को किया गुमराह

मुस्कान इतनी शातिर थी कि उसने पति की हत्या से पहले ही परिवार व पड़ोसियों को झांसा देना शुरू कर दिया था. उसने आसपास के लोगों को बताना चालू कर दिया कि वह अपने पति के साथ बाहर घूमने जा रही है. इसी बहाने उसने घर में ताला लगाकर चोरी-छिपे घटना को अंजाम दे डाला. फिर साहिल के साथ हिमाचल घूमने निकल गई. इधर, लोग सोचते रहे कि मुस्कान-सौरभ साथ बाहर गए हैं, जबकि सौरभ की हत्या की जा चुकी थी. 

Advertisement

इतना ही नहीं मुस्कान अपने साथ सौरभ का मोबाइल फोन भी ले गई थी. हिमाचल में घूमते हुए वह पति के मोबाइल से खुद ही रिश्तेदारों को मैसेज भेज रही थी. ताकि, किसी को शक ना हो कि सौरभ मर चुका है. वहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने प्लास्टिक ड्रम और सीमेंट आदि मंगवाया था. जिससे शव से दुर्गंध ना आए और आसानी से बॉडी रिकवर ना हो सके. ड्रम काटकर शव निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए. 

मुस्कान के माता-पिता

मुस्कान के माता-पिता ने बताई पूरी कहानी

मुस्कान के पिता प्रमोद और मां कविता ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी को अब जीने का हक नहीं है. उसे फांसी होनी चाहिए. मुस्कान की मां कविता ने बताया, 1 मार्च के दिन सौरभ अपनी 6 साल की बेटी को हमारे घर छोड़कर गया था. साजिश के तहत 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में दवाई मिलाई और उसे बेहोश कर दिया. फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की और लाश को ड्रम में पैक कर दिया.

मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि उन्हें शक हो रहा था कि आखिर 1 मार्च के बाद सौरभ कहां गया? वह कोई बात भी नहीं कर रहा था और मुस्कान उनकी सौरभ से बात भी नहीं करवा रही थी. वह हमेशा कोई ना कोई बहाना बना देती. इसके बाद जब 17 मार्च की सुबह मुस्कान ने फोन किया और बताया कि सौरभ से उसकी लड़ाई हुई है. वह सारी बात घर आकर बताएगी.

Advertisement

मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि बेटी कुछ ही देर में घर आ गई और आते ही रोने लगी. इस दौरान बेटी ने कहा कि सौरभ को उसके परिवार वालों ने मार दिया है. ये सुनकर मुस्कान के माता-पिता को विश्वास नहीं हुआ. मगर इस बार मुस्कान के पिता को बेटी की कहानी पर शक हुआ. वह बेटी को थाने ले जाने लगे. मगर रास्ते में ही बेटी ने उन्हें सब कुछ सच बता दिया.

मुस्कान के पिता का कहना है कि जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा कि ऐसा क्यों किया तो बेटी ने कहा कि साहिल के कहने पर ये किया. साहिल ने उससे कहा कि अगर सौरभ को नहीं हटाया तो वह नशा नहीं कर पाएंगे.  फिलहाल, साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement