scorecardresearch
 

बॉलीवुड में हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान, लंदन से ब्रिटिश पाउंड लेकर आया था सौरभ... मेरठ केस में कई चौंकाने वाले खुलासे

सौरभ के भाई बबलू का दावा है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी, जिसके लिए वह एक बार घर से भाग चुकी थी. इसी बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस हत्याकांड की जांच में एक-एक कड़ी जोड़ रही है. ड्रम, चाकू और नशीली दवा को लेकर पुलिस ने दुकानदारों से भी पूछताछ की.

Advertisement
X
मुस्कान की फाइल फोटो
मुस्कान की फाइल फोटो

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच में पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ रही है. इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए ड्रम, चाकू और नशीली दवा को लेकर पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की. वहीं इस बीच सौरभ के भाई बबलू का दावा है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी जिसके लिए वह घर से एक बार भाग चुकी थी और इसी बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. 

Advertisement

बिना मोलभाव के 1100 रुपये में खरीदा था ड्रम 

ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन के पास पुलिस पूछताछ करने पहुंची. दुकानदार ने बताया कि एक महिला उसके पास आई थी और बिना मोलभाव किए ₹ 1100 में ड्रम खरीदकर ले गई. सैफुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 4 मार्च को एक लड़की आई थी, वो अनाज रखने की बात कहकर ड्रम लेकर गई थी. सैफुद्दीन ने बताया हमारे यहां जो ड्रम लोग ले जाते हैं उसमें दूध, अचार, आटा, अनाज, पीने का पानी, खाने के सामान स्टोर किया जाता है. हमें तो यह सोच और सुनकर ही बहुत खराब लग रहा है कि उसने ड्रम में लाश को रखा.

याद नहीं चाकू कौन ले गया 

बर्तन दुकानदार अंकित से भी पुलिस ने पूछताछ की. अंकित ने बताया कि रोजमर्रा की जरूरतों के चाकू हमारे यहां बिकते हैं. जो सब्जी, फल आदि काटने के काम आते हैं. लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड पर ये चाकू यूज होते है. अंकित ने बताया कि रोजाना बहुत तरह के चाकू बिकते हैं. लड़का या लड़की किसने हमसे चाकू खरीदा था मुझे कुछ याद नहीं है. उसने तो यहां तक कहा कि हमारे यहां से ही वह चाकू खरीदा था या नहीं, ये हम नहीं बता सकते. क्योंकि ये बात काफी पुरानी हो चुकी है. कहा कि हम मुस्कान के पिता को जानते हैं, लेकिन वो हमारे यहां आकर चाकू ले गई है या नहीं ये मुझे याद नहीं है. अंकित ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी में 6 मार्च के बाद की है. उससे पहले की रिकार्डिंग नहीं है. चाकू बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि वह निश्चित नहीं है कि हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू उसकी दुकान से खरीदा गया था या नहीं. 

Advertisement

पर्ची देखकर दी दवा

वही खैर नगर स्थित दवा बेचने वाले दुकानदार से भी पुलिस ने पूछताछ की . दवा दुकानदार अमित जोशी ने बताया कि दुकान का नाम ऊषा मेडिसन स्टोर है. अमित ने बताया कि पुलिस ने हमें मेडिसिन दिखाई और पूछा कि क्या लड़की हमसे ये दवा ले गई है. तो हमने कहा कि हां ले गई है. लेकिन हमने डॉक्टर के पर्चे को देखने के बाद ही लड़की को दवा दी थी.

सौरभ के भाई ने लगाए कई गंभीर आरोप 

वही मृतक सौरभ के भाई बबलू का दावा है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी जिसके लिए वह घर से भाग चुकी थी और इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. घर में पहले भी विवाद हो चुका था. बबलू ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट रिनुअल होना था इसलिए वह हिंदुस्तान आया था. बबलू ने बताया कि सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए. बबलू ने बताया कि मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसे से ही मकान खरीदा है. आईफोन तक खरीदा गया है. उनका कहना है कि हम साहिल को नहीं जानते पहली बार शक्ल देखी है. 

Advertisement

बबलू ने बताया कि सौरभ के लंदन जाने से पहले मुस्कान किसी के साथ फरार हुई थी. मुस्कान हीरोइन बनने के लिए भी फरार हुई थी. इसके बाद हमने सौरभ से तलाक के लिए केस फाइल कराया था. लेकिन तलाक नहीं हो पाया था. उसने बताया कि सौरभ तीन तारीख को भी खाना घर से ही लेकर गया था. बबलू ने बताया कि पहले वह जहाज पर था उसके बाद उसने वहां एक मॉल में काम किया था. बबलू का दावा है कि मुस्कान के माता-पिता भी पूरे हत्याकांड में शामिल है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement