scorecardresearch
 

शाइस्ता बनी सीमा, सफाई कर्मचारी प्रेमी के साथ लिए फेरे, ऐसे मुकम्मल हुई मोहब्बत

यूपी में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर अपने हिंदू प्रेमी के साथ शादी कर ली. दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. लड़की पिता का इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी. यहीं बतौर सफाईकर्मी यहां काम करता था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हो गया.

Advertisement
X
शाइस्ता से सीमा बनकर लड़की ने हिंदू प्रेमी के साथ की शादी.
शाइस्ता से सीमा बनकर लड़की ने हिंदू प्रेमी के साथ की शादी.

यूपी के रामपुर में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर शाइस्ता से सीमा बन गई. इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. दोनों की मुलाकात दिल्ली में उस वक्त हुई थी जब लड़की रामपुर से अपने पिता का इलाज कराने दिल्ली एक अस्पताल पहुंची थी. यहां अस्पताल में सफाईकर्मी राम अवतार से उसकी मुलाकात हुई थी, जो कि प्यार में बदल गई. राम अवतार नोएडा का रहने वाला है. हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी से लेकर शादी के सफर में कई बाधाएं भी आईं.

Advertisement

दरअसल, थाना अजीम नगर के भोट बक्काल गांव निवासी शाइस्ता के के पिता की कुछ महीने पहले तबीयत खराब हो गई थी. वो पिता का इलाज कराने दिल्ली के एक अस्पताल गई. उसी दौरान अस्पताल के सफाई कर्मचारी राम अवतार से उसका प्रेम प्रसंग हुआ. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साथ जीने मरने की कसम खाई. 

ये भी पढ़ें- जेल में दोस्ती, प्यार फिर शादी... अनोखी है इस कपल की लव स्टोरी
 

2 महीने पहले शाइस्ता घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी. इसको लेकर उसके परिजनों ने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसी बीच परिजनों को पता चला कि बेटी ने धर्म परिवर्तन कर राम अवतार से विवाह कर लिया है. 

'बालिग हूं और मर्जी से जिसके साथ चाहूं रह सकती हूं'

इस पर परिजनों ने 2 दिन पहले युवक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इस पर पुलिस में दोनों को ढूंढ निकाला और थाने ले आई. थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तल्याण के मुताबिक, युवती के बयान लिए गए हैं. उसने साफ कहा है कि बालिग हूं और अपनी मर्जी से जिसके साथ चाहूं रह सकती हूं. रामअवतार पति है, इसलिए उसके साथ जाऊंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्यार, धर्मपरिवर्तन और शादी... सीमा हैदर को जान का खतरा! अलर्ट मोड पर पुलिस
 

इसके बाद अजीम नगर पुलिस ने शाइस्ता उर्फ सीमा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में भी उसने यही बयान दिया. इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया कि लड़की बालिग है और पति के साथ जाना चाहती है. उसे जाने दें और सुरक्षा के साथ उसे पति के घर पहुंचाया जाए. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने युवती को उसकी ससुराल पहुंचाया.

 

Advertisement
Advertisement