मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा में मुस्लिमों को खड़ंजा अध्यक्ष, नाली अध्यक्ष, पुलिया अध्यक्ष और विभिन्न विंग का सचिव बनाया जाता है. मगर राज्यसभा और विधान परिषद में अखिलेश के खानदान और जया बच्चन जैसे लोगों को जगह मिलती है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने सपा पर हमला बोला. राज्यसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार घोषित न करने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि सपा में मुस्लिमों को खड़ंजा अध्यक्ष, नाली अध्यक्ष, पुलिया अध्यक्ष और अन्य विंग का सचिव बनाया जाता है. मगर, राज्यसभा, विधान परिषद और पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जैसे ओहदों पर अखिलेश यादव के खानदान को और अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को जगह मिलती है.
'राहुल गांधी को सपा से गठबंधन नहीं करना चाहिए, अगर मिलना है तो...'
हाफिज नूर अहमद अजहरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग सिर्फ सपा में दरी बिछाने के लिए रखे गए हैं. जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन बीजेपी का प्रचार प्रसार करते हैं. हम राहुल गांधी से कहना चाहते हैं कि उनको सपा से गठबंधन नहीं करना चाहिए. अगर मिलना है तो बीएसपी से मिलें.
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में राज्यसभा की कई सीटों पर चुनाव होना है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही है, जिन पर इस महीने के अंत में चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है.